वैसे तो आपने आज तक बहुत सी बाइकें देखी ही होंगी, पर आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो लकड़ी से बनी है। सबसे अलग बात तो यह है कि लकड़ी से बनी यह बाइक 180 सीसी की है और 1 लीटर पेट्रोल में 15 किलो मीटर तक चलती है। यह बाइक मुजफ्फरनगर के रहने वाले राज शांतनु ने बनाई है।
राज शांतनु ने एसडी पब्लिक स्कूल से 12वीं करने के बाद चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से ग्रेजुएशन किया है। राज बताते हैं कि उनको बचपन से ही कुछ अलग करने का शौक था। उन्होंने देखा कि बाजार में लोहे व अन्य धातुओं से बनी बाइक तो मिलती है, इसीलिए उन्हें लकड़ी से बनी बाइक बनाने का आइडिया आया। राज बताते हैं कि इसको बनाने में काफी मुश्किल आई, पर आखिर जीत मेहनत और लगन की ही हुई। आज इस बाइक को खरीदने वालों की होड़ लगी हुई है। कुछ लोग तो इसकी कीमत 3 लाख तक लगा चुके हैं, पर राज इस बाइक को जॉन अब्राहम को गिफ्ट देना चाहते हैं।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
क्या हैं बाइक की खूबियां –
इस बाइक की खूबियों की बात करें तो इस में इंजन को ठंडा करने के लिए रेडियेटर का प्रयोग किया गया है। यह बाइक 8.5 मीटर लंबी है। सबसे अलग बात तो यह है कि इस बाइक में किसी प्रकार का शॉकर नहीं लगा है और इस बाइक की हैड लाइट को आप अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं। इस बाइक का लुक हॉलीवुड फिल्म घोस्ट राइडर में दिखाई गई बाइक जैसा ही है। इसको बनाने में 3 महीने का समय और 2.5 लाख रुपए खर्च हुए।