सांप एक बहुत ही डरावना सरीसृप है जिसको देख कर ही लोगों में दहशत फैल जाती है, मष्तिष्क सामान्य से तेज गति से दौड़ने लगता है, ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, पसीने का बहाव तेज हो जाता है और कंपकंपी छूट जाती है। इस प्रकार के लक्षण सांप को देखने पर किसी भी व्यक्ति में दृश्यमान होने लगते हैं और वह व्यक्ति सांप से छुटकारा पाने तरीका सोचने लगता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बता रहें हैं जो की अजगर सांप को तकिया बना कर रात में सो गई थी। इस घटना से हर कोई स्तम्भ है आइये जानते हैं इस घटना के बारे में।
यह घटना है मध्य प्रदेश के मेहराव गांव की है, अन्य दिनों की तरह ही यहां की स्थानीय निवासी लक्ष्मी सो रही थी। रात का समय था इसलिए चारों और अंधेरा था, कमरे में कुछ दिखाई पड़ नहीं रहा था, इसलिए वे रात को उस कमरे में ही बैठे हुए अजगर सांप के ऊपर अपना सिर रख कर सो गई। सुबह में उन्होंने उठ कर अपने परिवार के लोगों से यह शिकायत की के वे रात में सही से नहीं सो पाईं, इसके बाद में घर के लोगों ने उनके कमरे में खोजबीन की जिसके बाद में वहां पर 2 फीट लंबा अजगर सांप मिला। सांप को मेहराव और भिंड के फॉरेस्ट विभाग वाले पकड़ कर ले गए। यह सबसे अच्छी बात रही की अजगर ने इस बूढ़ी स्त्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था।