वर्तमान में देश में ट्रिपल तलाक पर बहस छिड़ी हुई है, इसी क्रम में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने शौहर का हाथ महज एक बार तलाक बोलने पर ही तोड़ दिया। यह घटना वर्तमान में काफी चर्चित हो रही है। साथ ही यह घटना इस बात का भी स्पष्ट संकेत दे रही है कि इस्लामिक महिलाओं की ट्रिपल तलाक को लेकर असल मानसिकता क्या है, आइये जानते हैं इस पूरे मामले को।
Image Source:
इस मामले में पत्नी और पति में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जोकि बढ़कर लड़ाई में बदल गई। इस लड़ाई के दौरान शौहर को अपनी पत्नी की किसी बात पर ज्यादा गुस्सा आ गया और उसने पत्नी को एक बार तलाक शब्द बोल दिया, जिसके बाद में पत्नी का गुस्सा देखने लायक था। इस शब्द को सुनते ही महिला जैसे चंडी बन गई और उसने अपने शौहर को इतनी बुरी तरह पीटा की शौहर का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया। आपको बता दें कि यह मामला उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के अंतर्गत आने वाले ज्वालापुर से सामने आया है। जिसने ट्रिपल तलाक के प्रति मुस्लिम महिलाओं की असल मानसिकता को साफ कर दिया है। शौहर अपनी पिटाई के दौरान पत्नी से अपना हाथ तुड़वा बैठा और उसके बाद वह पत्नी को धमकाते हुए कोतवाली में उसकी शिकायत करने के लिए पहुंच गया। पुरुष की तहरीर पर पुलिस ने महिला को भी तहसील में बुलाया, लेकिन वहां भी दोनों के बीच लड़ाई की नौबत आ पहुंची, तो पुलिस ने दोनों को किसी तरह समझाया और मामले को शांत करवा व दोनों को दोबारा से ऐसा न करने की सलाह देते हुए वापस घर भेज दिया।