आजकल पैसे के लिए इतनी मारामारी हैं, कि इसके लिए कोई किसी का खून भी करने को तैयार हो जाता है। आपने वह गाना तो सुना ही होगा कि ना बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रूपैया। जी हां, आजकल पैसे के बिना किसी का भी गुजारा नहीं है। बाप हो या आपका छोटा भाई हर कोई पैसे के लिए आपके आस-पास घूमते हैं। अगर आपके पास पैसा ना हो तो लोग आपसे दूरी बनाकर चलते हैं कि कहीं आप उनसे पैसे मांगना शुरू ना कर दें।
Image Source:
कई लोगों को ऐसा लगता है कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता है, रिश्ते नाते भी बहुत मायने रखते हैं, लेकिन एक वक्त आने पर उनकी आंखें भी खुल जाती है और वह भी यह मानने लग जाते हैं कि काश पैसा पेड़ पर उगने लग जाएं। लेकिन जनाब अगर पेड़ पर पैसे उगने लग गए तो फल फूल कहां किसी मशीन में मिलेंगे? नहीं ना तो पैसों को मशीन से ही निकलने दें।
Image Source:
आप भी कभी कभार यह सोचते होंगे कि आखिर गांधी जी की ही फोटो नोटों पर क्यों होती हैं? कई और क्रांतिकारी लोग भी थे, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में भाग लिया था, लेकिन नोट पर सिर्फ गांधी जी की ही फोटो क्यों लगाई गई है। दरअसल भारत और भारत के बाहर सिर्फ गांधी जी ही ऐसे व्यक्ति थे, जिन्हें लोग अच्छी तरह से जानते थे। भारत में कई राज्य थे, उस समय हर राज्य का अपना अलग-अलग नेता होता है, ऐसे में हर नेता की फोटो वाला नोट तो नहीं छपवाया जा सकता था, इसलिए सिर्फ गांधी जी की ही फोटो नोट पर छपने लगी, क्योंकि वह हर धर्म, जाति और मजहब को अच्छी तरह से जानते थे, वहीं हमारे देश के राष्ट्रपिता भी थे।