यदि आपसे कोई दुनिया के फेमस फ़िल्मी पुरस्कार के बारे में पूछे तो आप कहेंगे कि “ऑस्कर पुरस्कार”, पर क्या आप जानते हैं कि ऑस्कर पुरस्कार की शुरूआत आखिर कहां से हुई और पहला ऑस्कर पुरस्कार किसको मिला? आप शायद इन बातों को नहीं जानते होंगे, इसलिए आज हम आपको दे रहे हैं ऐसे ही प्रश्नों के जवाब जो बहुत ही रोचक हैं।
कब से हुई ऑस्कर की शुरूआत –
आपको बता दें कि मशहूर फिल्म कंपनी एमजीएम के मालिक लुई बी मेयर ने 1929 जब हॉलीवुड में अकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स की शुरूआत की तभी ऑस्कर पुरस्कार की शुरूआत हुई, लेकिन सबसे रोचक कहानी है पहले ऑस्कर पुरस्कार की। आइये जानते हैं इस रोचक कहानी को।
किसे मिला पहला ऑस्कर पुरस्कार –
Image Source: http://ichef.bbci.co.uk/
पहले ऑस्कर पुरस्कार की बात करें तो यह आधिकारिक रूप से सबसे पहले जर्मन कलाकार एमिल जैनिंग्स को मिला था। एमिल जैनिंग्स ने बाद में तानाशाह हिटलर के लिए काम करना शुरू कर दिया था और उसके लिए कई फिल्म बनाई थी, मगर शायद आपको पता नहीं होगा कि एमिल जैनिंग्स इस पुरस्कार के असली हक़दार नहीं थे। इस पुरस्कार का असली हकदार था एक जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता। इस कुत्ते का नाम था रियो टिन टिन और प्रथम विश्व युद्ध में इस कुत्ते को अमेरिकी वायुसेना में काम करने वाले एक सैनिक ने बचाया था। बाद में यही कुत्ता हॉलीवुड फिल्मों का अच्छा कलाकार बना और उसने कुल मिलाकर 27 फिल्में की। जिनमें से 4 फ़िल्में तो 1929 में ही रिलीज हो गई थी। इन फिल्मों में से एक फिल्म में उसकी शानदार एक्टिंग के लिए इस कुत्ते को पुरस्कार कमेटी ने ऑस्कर का हकदार माना। मगर कमेटी के पहले प्रेसीडेंट लुई मेयर को लगा कि यदि यह पुरस्कार किसी कुत्ते को गया तो जनता में अच्छा सन्देश नहीं जायेगा। इसलिए अवॉर्ड कमेटी में फिर से वोट किया गया और जर्मन अभिनेता एमिल जैनिंग्स को यह पुरस्कार दिया गया।