भारतीय इतिहास में 13 अप्रैल का दिन बेहद अहम है। 13 अप्रैल सन् 1919 को दुनिया के सबसे विभत्स हत्याकांड को अंज़ाम दिया था अंग्रेजों ने। जलियांवाला बाग में सैकड़ों निहत्थों को बैसाखी के दिन गोलियों से भून दिया गया था। जनरल डायर के आदेश पर अंधाधुंध फायरिंग हुई जिसमें बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और पुरुष गोलियों का शिकार बने थे। उस दर्दनाक वारदात को भारत कभी नहीं भुला पाएगा। आज के दिन से जुड़ी अन्य घटनाओं पर डालते हैं एक नजर…
Image Source :http://www.youngisthan.in/
13 अप्रैल 1699 – गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी।
13 अप्रैल 1796 – अमेरिका में पहला हाथी भारत से ले जाया गया था।
13 अप्रैल 1870 – न्यूयॉर्क में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट की स्थापना हुई थी।
13 अप्रैल 1849 – हंगरी को गणराज्य बनाया गया था।
13 अप्रैल 1890 – भारत की पहली फिल्म ‘श्रीपुंडलीक’ का निर्माण करने वाले फिल्मकार भारतीय फिल्मों के पितामह कहे जाने वाले दादासाहब तोरणे का जन्म हुआ था।
13 अप्रैल 1919 – आज ही के दिन अंग्रेजों द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
13 अप्रैल 1941 – सोवियत संघ और जापान के बीच शांति संधि हुई थी।
13 अप्रैल 1960 – अमेरिका ने विश्व के पहले परिवहन उपग्रह ‘ट्रांजिट 1 बी’ का प्रक्षेपण किया था।
13 अप्रैल 1970 – चन्द्रमा की यात्रा पर रवाना हुए अमेरिकी अंतरिक्ष यान अपोलो 13 के र्इंधन टैंक में विस्फोट हुआ था।
Image Source :http://static.ibnlive.in.com/
13 अप्रैल 1975 – लेबनान की राजधानी बेरुत में ‘फ़लेन्जिस्ट’ के बंदूक धारियों ने ईसाई बाहुल इलाक़े से होकर गुज़र रही एक बस में बैठे 17 फ़लस्तीनियों की हत्या कर दी थी। इस गोलीबारी में करीब 30 लोग घायल हुए थे। मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
13 अप्रैल 1997 – अमेरिका के गोल्फ़ खिलाड़ी एल्ड्रिक टाइगर वुड्स 21 साल की उम्र में यूएस मास्टर्स चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे।