8 फरवरी को भारत समेत विश्व में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं। आज ही के दिन भारत के तीसरे राष्ट्रपति ज़ाकिर हुसैन का आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में जन्म हुआ था। स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जर्मनी के केल से एक नौका के जरिये जापान के लिये रवाना हुये थे। साथ ही आज ही के दिन क्रिकेटर कपिल देव ने टेस्ट मैचों में 432 विकेट लेकर रिचर्ड हैडली के सबसे अधिक विकेट लेने के विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। दिल्ली हवाई अड्डे पर पहली बार प्रीपेड टैक्सी सेवा की शुरूआत भी आज ही के दिन की गई थी।
Image Source: http://magazine.scientificmalaysian.com/
अगर विश्व इतिहास की बात करें तो हैती और उसके आस-पास के द्वीप समूहों पर आये जबरदस्त चक्रवाती तूफान से 10 हजार लोगों की मौत हुई थी। अमेरिका के साल्ट लेक सिटी में 19वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों की शुरूआत भी आज ही के दिन हुई थी। साथ ही आज ही के दिन इजरायल और फिलीस्तीन के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी।
इसके अलावा विश्व इतिहास में इस दिन कई और प्रमुख घटनाएं हुईं, जो इस प्रकार हैं –
Image Source: https://pbs.twimg.com/
1785 – 1774 से 1785 तक गर्वनर जनरल रहे वारेन हेस्टिंग्स ने भारत छोड़ा।
1872 – भारत के वायसराय रहे लार्ड मेयो की अंडमान द्वीप में शेर अली नामक एक कैदी ने हत्या कर दी।
1897 – भारत के तीसरे राष्ट्रपति जाकिर हुसैन का आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में जन्म।
1905 – हैती और उसके आस-पास के द्वीप समूहों पर आये जबरदस्त चक्रवाती तूफान से दस हजार लोगों की मौत।
1909 – यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी के बीच मोरक्को संधि पर हस्ताक्षर किये गये।
Image Source: http://www.viresattached.com/
1943 – स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जर्मनी के केल से एक नौका के जरिये जापान के लिये रवाना हुये।
1971 – दक्षिणी वियतनामी सेना ने लाओस पर हमला किया।
1971 – महान लेखक और शिक्षाविद् के एम मुंशी का बंबई (अब मुंबई) में निधन।
Image Source: http://dd508hmafkqws.cloudfront.net/
1986 – दिल्ली हवाई अड्डे पर पहली बार प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरू की गई।
1994 – क्रिकेटर कपिल देव ने टेस्ट मैचों में 432 विकेट लेकर रिचर्ड हैडली के सबसे अधिक विकेट लेने के विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।
Image Source: http://www.elsigloweb.com/
2002 – अमेरिका के साल्ट लेक सिटी में 19वें शीतकालीन ओलंपिक खेल शुरू।