5 फरवरी के दिन भारत समेत विश्व इतिहास में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुई थीं। अगर भारत की बात करें तो आज ही के दिन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पास चौरी-चौरा कस्बे में उग्र भीड़ ने थाने में आग लगा दी, जिसमें 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।
Image Source: http://static.ibnlive.in.com/
इसके अलावा क्यूबा को अमेरिका के कब्जे से मुक्ति इसी दिन मिली थी। साथ ही आज ही के दिन मैक्सिको में नया संविधान लागू हुआ था। अमेरिका और ब्रिटेन के मध्य पनामा नहर के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर भी आज ही हुए थे।
इसके अलावा कुछ और घटनाएं भी इस दिन विश्व इतिहास में हुई थी, जो इस प्रकार हैं –
Image Source: http://upyourpic.org/
1679- जर्मन शासक लियोपोल्ड प्रथम ने फ्रांस के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये।
1783- इटली के कालाब्रिया में आये भीषण भूकंप में 30000 लोग मारे गये।
1870- फिलाडेल्फिया के थियेटर में पहली बार चलचित्र दिखायी गयी।
1900- अमेरिका और ब्रिटेन के मध्य पनामा नहर के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर।
1904- क्यूबा अमेरिका के कब्जे से मुक्त हुआ।
Image Source: http://www.autospies.com/
1917- मैक्सिको ने नया संविधान अंगीकृत किया।
1922- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पास चौरी चौरा कस्बे में उग्र भीड़ ने थाने में आग लगा दी जिसमें 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी।
1931- मैक्सिने डनलप पहली ग्लाइडर पायलट बनी।
1961- ब्रिटिश समाचार पत्र संडे टेलीग्राफ के पहले संस्करण का प्रकाशन हुआ।
Image Source: https://www.floridamemory.com/
1967- अनास्तासियो सोमोजा निकारागुआ के राष्ट्रपति चुने गये।