सऊदी में वैसे तो चारों ओर रेत ही रेत है, पर इसके मक्का शहर में एक पानी का कुआं भी है, जिसको लोग बहुत पवित्र मानते है। इसे जमजम का पवित्र कुआं कहा जाता है। इसके अलावा यह कुआं “द वेल ऑफ जमजम” के नाम से भी जाना जाता है। यहां से लाखों लोग इस कुएं का पानी बहुत श्रद्धा से अपने साथ ले जाते हैं।
Image Source:
इस कुएं से जुड़ी एक बहुत पुरानी घटना बताई जाती, जिसके अनुसार हजरत इब्राहिम का बेटा इस्माइल एक समय बहुत ज्यादा प्यासा था और उस समय अल्लाह ने ही इस पानी के स्रोत को इस्माइल के लिए रेगिस्तान में पैदा किया था। इस्लामिक मान्यता के अनुसार जमजम का यह पानी दुनिया का सबसे पवित्र और दिव्य पानी माना जाता है।
बेचा नहीं जाता है यह पानी –
Image Source:
यह पानी बेचा नहीं जाता है, ऐसा करना गुनाह माना जाता है। सऊदी में इसको गैर क़ानूनी माना जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी जमजम का यह पानी कई दूसरे देशो में बेचा जा रहा है। पहले के समय में इस पानी को रस्सियों में बाल्टी को बांध कर निकला जाता था, पर अब इस कुएं में पम्प को लगा दिया गया है। इसलिए अब मात्र 1 सेकेण्ड में 8000 लीटर पानी पम्प के जरिये बाहर आ जाता है और इसको वाटर पाइप के जरिये मस्जिद के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया जाता है। जहां से इसको लोग आसानी से भर लेते हैं।
कैसा है जमजम का कुआं –
Image Source:
जमजम का यह कुआं करीब 30 मीटर गहरा है। इस कुएं की विशेषता यह है कि कई शताब्दियां बीतने के बाद भी आज तक यह कभी नहीं सूखा। आज तक इस पानी में किसी प्रकार का कोई जीव नहीं मिला है। इस कुएं के पानी का न तो कोई रंग है और न ही कोई महक। इस कुएं के पानी का पीएच मान 7.9 से 8.0 तक रहता है। यह पानी साफ़ और शुद्ध माना जाता है।