हम सभी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरे पोस्ट करते ही रहते हैं, ताकि हमारे दोस्त, रिश्तेदार या परिवारवाले हमारी तस्वीरों को देखें। आजकल सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालने का मकसद होता है ढेर सारे कमेंट्स और लाइक्स। लेकिन हाल में एक महिला ने भी इसी तरह से सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर दी, लेकिन इसके बाद महिला को जेल की हवा खानी पड़ी। जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? तो आइए आपको बताते हैं कि इसके पीछे कारण क्या था।
दरअसल जिस महिला ने सोशल साइट्स पर अपनी तस्वीर डाली वह एक बॉडी-बिल्डर है। महिला पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी यह तस्वीर गैर इस्लामिक तरीके से डाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शिरीन नोबाहरी नाम की इस महिला ने बॉडी-बिल्डर ने अपने मसल्स की तस्वीर सोशल साइट्स पर शेयर की थी, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई।
 Image Source:
Image Source:
बता दें कि शिरीन एक प्रसिद्ध बॉडी-बिल्डर है, जो कि सोशल मीडिया पर अपने मसल्स की फोटो शेयर कर रही थी, उन्हें ईरान के अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेना था, जिसके लिए उन्हें खुद को ढक कर रखना था, लेकिन इस महिला ने ऐसा नहीं किया जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ गया। महिला को पहले तो 50 यूरो की पेनेलिटी लगी, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे, जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ गया।
