क्या आप सोच सकते हैं कि 2 हजार टन की कोई बिल्डिंग देखते ही देखते पीछे हट सकती है यदि नहीं तो आज हम आपको बता रहें एक ऐसी ही घटना के बारे में जिसमें एक 2 हजार टन का मंदिर अपनी जहग से पीछे की ओर खिसक गया। आपको बता दें कि यह एक बौद्ध मंदिर है जो की चीन के शंघाई शहर में स्थित है। बताया जाता है कि यह मंदिर करीब 30 फिट पीछे की ओर खिसक गया था। असल में इस मंदिर का एक हॉल 1882 में निर्मित किया गया था और मंदिर पहले से वहीं स्थित एक अन्य हॉल से महज 15 फिट की दुरी पर था। मंदिर में आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस मंदिर को 30 फिट पीछे की ओर खिसका दिया है तथा मंदिर को 2 फिट और ऊपर उठा दिया गया है आप भी देखिये इस वीडियो को।