रेलगाड़ी से कटने के बाद हर कोई अपना दम तोड़ देता है, लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौका दिया है। यह मामला एक ऐसे युवक का है जिसने रेलवे स्टेशन पर कट कर अपनी जान दे दी थी, पर अचानक ही वह उठ बैठा तथा पुलिस को अपना नाम बताया। आपको बता दें कि यह दिल दहला देने वाली घटना महाराष्ट्र के नंदूरबार रेलवे स्टेशन की है। यहां पर एक युवक मालगाड़ी के आगे जान देने की मंशा से कूद गया। कूदते ही रेलगाड़ी से उसका शरीर 2 भागों में बट गया। इस घटना के घटते ही पुलिसकर्मी तुरंत युवक के पास आए। जैसे ही एक पुलिस वाले ने उसके शव को छुआ तो वह अपने हाथों के सहारे उठ बैठा और उसने कहा “मेरा नाम संजू है और मैं मालीवाड़ा में रहता हूं।” बस इतना कहने के बाद वह फिर से नीचे गिर गया और मर गया।
Image source:
पुलिस ने जब मृतक की जानकारी निकाली तो उसकी पहचान नंदूरबार निवासी संजय नामदेव मराठे के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक ऑटो रिक्शा चलाता था। आत्महत्या की मुख्य वजह क्या थी इस बारे में फिलहाल अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। घटना के बारे में रेलवे पुलिस अधिकारी संजय वसंत तिरगी बताते है कि “जब वे घटना स्थल पर पहुचें तो तक उसका शरीर 2 भागों में बट चुका था। उन्होंने जैसे ही उसको छुआ तो युवक ने अपनी आंखें खोली और अपने हाथों का सहारा लेकर उठ गया तथा अपना नाम बताया। इसके बाद उसकी मौत हो गई।” इस प्रकार से एक युवक ने रेलवे ट्रेक पर कूद कर अपनी जान दे दी पर मरने से पहले वह अपना नाम बता गया।