कई बार कुछ इस प्रकार की खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं जिन पर विश्वास करना मुमकिन नहीं होता, क्योंकि इन खबरों में एक हास्य भाव भी होता है, तो ऐसे में लोग इस प्रकार की खबरों को सीरियसली नहीं लेते, पर हालही में घटी एक ऐसी ही खबर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। यह काफी अजीब घटना है क्योंकि इस घटना में एक युवक ने गर्मी से परेशान होकर सीधे सूर्यदेव पर ही केस कर डाला है और जल्दी कार्यवाही की मांग की है।
Image Source:
जैसा की आपने ने भी महसूस किया होगा कि इस बार फरवरी शुरू होते ही गर्मियों की भी शुरूआत हो ही गई थी, वर्तमान में भी दोपहर को भारी गर्मी पड़ती ही है, इस सभी को देखते हुए आने वाले मई तथा जून के महीनों के बारे में सोच कर ही हर कोई कांप जाता है। इन सभी से त्रस्त होकर शाजापुर के निवासी शिवपाल सिंह नामक एक व्यक्ति ने शाजापुर थाने में भगवान सूर्यदेव के खिलाफ शिकायत लिखवाई है और अपनी शिकायत में उन्होंने लिखा है कि “मैं आकाश से बरसती इस तेज घूप के कारण मानसिक और शारारिक तौर पर कष्ट पा रहा हूं, वर्तमान में गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ी हुई है, जिसके कारण अन्य लोग भी बहुत परेशान हैं। मैं शिवपाल सिंह ब्रह्मांड निवासी भगवान सूर्यदेव को लोगों के इस कष्ट का कसूरवार मानता हूं और कानून से विनती करता हूं कि वह भारतीय कानून के तहत आवश्यक धाराओं के साथ सूर्यदेव पर जल्दी कार्यवाही करें। इस प्रकार से शिवपाल सिंह ने अपनी शिकायत थाने में दर्ज कराते हुए सूर्यदेव पर कानूनी कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया है, अब देखना है यह है कि सूर्यदेव कब थाने में अपनी सफाई पेश करने के लिए आते हैं।