नारियल वैसे तो बेहद मुश्किल में टूटता है पर आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बता रहें हैं उसने महज 1 मिनट में 122 नारियलों को तोड़ने का रिकार्ड बनाया है। यह काम करके इस शख्स ने सभी को हैरान कर दिया है। इस कारनामें की वजह से सी शख्स का नाम “गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड” में भी शामिल हो गया है। इस अनोखे कार्य को करने वाले इस शख्स का नाम “अभिश पी” है। आपको बता दें कि गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अभिश के कारनामें नाम से अपलोड वीडियो इसी शख्स का है।
image source:
इस वीडियों में दिखाया गया की एक दीवार पर 140 नारियलों को लाइन में लगा कर रखा गया था। अभिश पी भी इस दीवार के पास में खड़े हैं और सभी लोग उनका हौसला बढ़ा रहें हैं। इस वीडियो में अभिश ने 140 में से 122 नारियलों को अपने हाथ से महज एक ही मिनट में तोड़ डाला। अभिश ने कहा कि “मैंने अपने इस रिकार्ड को भी तोड़ने का फैसला किया है। मैं एक दूर के गांव का व्यक्ति हूं और हम लोगों के लिए गिनीज बुक का अवार्ड एक सपने के जैसा है। मैं एक दृढ़ संकल्पी व्यक्ति हूं और अपनी इच्छा शक्ति पर पूरा भरोसा करता हूं।” आपको बता दें कि अभिश पी ने इससे पहले भी अपने किये एक कारनामें में कोट्टयम शहर में 118 नारियलों को तोड़ कर सभी को हैरान कर दिया था।