कैमरे आपने काफी देखें ही होंगे पर क्या आपने कभी किसी ऐसे कैमरे के बारे सुना है जो की हवा में उड़ता हो और खुद ही वीडियो बना सकता हो? यदि नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसे ही कैमरे के बारे में जानकरी दे रहें हैं, इस कैमरे को आप अपने फोन में भी लगा सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस अनोखे कैमरे को काफी पसंद किया जा रहा है। इस कैमरे का नाम “शेल्फी” है, जब भी आप इसको अपने फोन से हटाते हैं तो यह हवा में ड्रोन की तरह उड़ने लगता है इसलिए इस कैमरे की मदद से आप रास्ते में चलते फिरते भी सेल्फी ले सकते हैं।
आपको हम यह भी बता दें कि उड़ने वाला यह पहला कैमरा नहीं है, बल्कि चीन की एक मोबाइल कंपनी ने ऐसा ही कैमरा पहला भी बनाया हुआ है। साथ ही Airselfie नामक एक अन्य कैमरा भी इसके जैसे ही उड़ता है, लेकिन जहां तक बात “शेल्फी” नामक इस कैमरे की है, तो हम आपको बता दें कि इस कैमरे को आप अपने आईफोन तथा सैमसंग फोन से भी अटैच कर सकते हैं। इसकी एक खूबी यह भी है कि जब यह हवा में होता है तो यह आपके चेहरे को भीड़ में भी ढूंढ लेता है। इस कैमरे के अंदर में एक रैम होती है जिसमें इस कैमरे के द्वारा क्लिक की गई तस्वीरें तथा वीडियो अपने आप सेव हो जाते हैं और इनको आप फोन में भी ट्रांसफर कर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।