पति-पत्नी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जो सच्चे प्यार की डोर से बंधा होता है, इस प्यार भरे रिश्ते में थोड़ी सी नोक-झोक के साथ हंसी मजाक भी चलती है, पर इन रिश्तों के बीच यदि कोई भी बात ना हो तो आप उस दौरान कैसा महसूस करेंगे। जी हां, हम बात कर रहे है ऐसे कपल की जिसके बीच कभी कोई बात ही नहीं हुई। शादी के 12 साल बीत जाने के बाद भी एक ही छत के नीचे रहने वाले इस कपल ने एक दूसरे की आवाज तक नहीं सुनी, पर फिर भी इन दोनों के बीच का प्यार काफी गहरा है।
image source:
यह मामला इंग्लैंड के सॅलिसबरी में देखने को मिला जहां पर पति नील और पत्नी हेलन रॉबिन्सन के साथ रहते है। इनकी बीच जब 12 सालों के बाद पहली बार बातचीत हुई, तो इस नजारे को कैमरे में कैद किया गया, हर कोई इस भावुक पल को देखना चाहता था। दरअसल इन दोनों के बीच बात ना हो पाने का सबसे बड़ा कारण नील और उनकी पत्नी हेलन के बीच को बहरापन था। ये कपल बोल तो सकते है पर सुन नहीं सकते। ये लोग इशारों के द्वारा बात करके एक दूसरे की भावनाओं को समझते और एक दूसरे का साथ देते थे।
इन दोनों को एक-दूसरे की आवाज को सुनने की तमन्ना कई सालों से थी और इसके इलाज के लिए वो साउथेम्प्टन ऑडियोलॉजी प्रत्यारोपण विश्वविद्यालय (USAIS) में गए। वहां के डॉक्टर से मिलने के बाद उनको इस समस्या का हल मिल ही गया।50 वर्षीय नील ने जब पहली बार अपनी पत्नी के आवाज सुनी तो वो पल बड़ा ही भावुक था। एक दूसरे की आवाज सुन दोनों इतने खुश हो गए कि एक बार तो उनके पति नें मजाक में अपनी से कहा कि मुझे अपनी पत्नी हेलन की आवाज पसंद नही आई। नील को इस बात की खुशी है कि अब सड़क की भीड़भाड वाले माहौल में वह गाड़ियों की आवाज सुन पाएंगे।