आप अब तक तो बहुत से शहरों में घूमें होंगे, पर क्या आप किसी ऐसे शहर के बारे में जानते हैं, जिसका आकार “शिवलिंग” के जैसा है, यदि नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसे ही शहर के बारे में बता रहें हैं जिसके बारे में जानकर आप चकित हो जाएंगे, तो आइए जानते हैं इस शहर के बारे में।
शिवलिंग के आकार के जैसा दिखाई देने वाला यह शहर है “वेटिकन सिटी” है, आपकी जानकारी के लिए हम सबसे पहले बता दें कि वेटिकन सिटी न सिर्फ एक शहर है बल्कि यह ईसाई धर्म का सबसे बड़ा और ऊंचा पवित्र स्थान भी है, पर यदि आप इसके आकार की तुलना शिवलिंग से करते हैं, तो आप चकित रह जाएंगे, क्योंकि इसका आकार हू-ब-हू शिवलिंग से मिलता है।
इस संबंध में भारतीय इतिहासकार पी. एन. ओक ने अपने शोध में काफी कुछ बताया है, जिसको जानकार कोई भी चकित हो सकता है, तो आइए अब आपको बताते हैं कि पी. एन. ओक ने आखिर क्या कुछ कहा है वेटिकन सिटी के बारे में।
image source:
पी. एन. ओक मानें तो वेटिकन सिटी तथा शिवलिंग के आकार में काफी समानता है क्योंकि यदि आप ऊंचे स्थान से वेटिकन को देखते हैं, तो आपको साफ-साफ यह शिवलिंग के अकार की ही दिखाई देती है। दूसरी बात पी. एन. ओक कहते हैं कि वेटिकन शब्द संस्कृत भाषा के शब्द “वटिका (Vatika)” से बना है, जिसका अर्थ होता है “सनातन संस्कृति का केंद्र”, इस प्रकार के शब्द यह सत्यापित करते हैं कि ईसाई धर्म से पहले वेटिकन सिटी एक हिन्दू धर्म का केंद्र थी।
इतिहासकार ओक का कहना है कि वेटिकन की पुरातात्विक खुदाई के दौरान एक शिवलिंग भी मिला था, जिसको प्रदर्शित करने के लिए “ग्रेगोरियन इट्रस्केन” में रखा गया है। पी. एन. ओक ने अपने शोध में यह भी कहा है कि ताजमहल, वेटिकन तथा काबा हिन्दू स्थल है और भगवान शिव से संबंधित है। खैर, हम तो यही कहेंगे कि जहां तक वेटिकन के आकार का संबंध है तो वह भगवान शिव के शिवलिंग के आकार का ही दिखाई पड़ता है।