पुरानी कहावत “जिंदगी जिंदादिली का नाम है” आपने सुनी ही होगी, पर जिंदादिल रहने के लिए आपके पास में पैसा हो, यह जरुरी नहीं है। असल में आप में नियत होनी चाहिए, वे कार्य करने की जिनसे आपकी पहचान एक जिंदादिल व्यक्ति के रूप में हो।
किसी जरूरतमंद की सहायत के लिए जरुरी नहीं की कोई फरिश्ता ही आए, एक आम व्यक्ति भी किसी की जरुरत को अपनी सामर्थ के हिसाब से पूरी कर सकता है। आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति से मिला रहें हैं, जो भले ही कोई बड़ा व्यक्ति नहीं हो, पर उसने अपने जीवन की समस्त कमाई को भारतीय सेना के नाम कर भारत का नाम गौरवान्वित किया है, आइए जानते हैं इस व्यक्ति के बारे में।
image source:
देश की सेना के नाम अपने जीवन भर की कमाई को करने वाले इस व्यक्ति का नाम “जनार्दन भट्ट” है और यह गुजरात के भावनगर में रहते हैं। जनार्दन भट्ट ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने जीवन भर की कमाई 1 करोड़ रूपया “नेशनल डिफेंस फंड” में जमा कर दी हैं और जनार्दन भट्ट के इस कार्य से उनकी चारों और वाहवाही हो रही है। आपको हम बता दें कि जनार्दन भट्ट स्टेट बैंक (एसबीआई) के क्लर्क रह चुके हैं और उन्होंने नौकरी के समय फंड स्कीम में निवेश किया था जिससे उनको अच्छे रिटर्न भी मिले। जनार्दन भट्ट अपने सहयोगियों की भी यथासंभव सहायता करते थे। बताया जाता है कि जनार्दन भट्ट ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की 54 लाख रूपए की सहायता की थी।