चोर का कार्य चोरी करना ही होता है। आपने बहुत से चोरों के बारे में या चोरी की बड़ी घटनाओं के बारे में सुना अथवा पढ़ा ही होगा। चोर चोरी कर सारा सामान अपने साथ ले जाते हैं तथा जल्दी पकड़े भी नहीं जाते। कुछ चोर तो इतने शातिर होते हैं जो चोरी करने के बाद कोई सबूत तक छोड़ कर नहीं जाते हैं। आज हम आपको एक चोरी की घटना के बारे में ही बता रहें हैं। यह चोरी की घटना अपने आप में अनोखी है। इस घटना को अनोखा बनाया है चोरी करने वाले चोर ने। असल में चोर ने एक स्थान से चोरी तो कर ली थी लेकिन दो दिन बाद ही उसने चोरी किया हुआ सामान उसके मालिक को लौटा दिया। चोर ने सामान लौटाते समय एक पत्र भी लिखा। जिसमें चोर ने एक इमोश्नल मैसेज लिखकर माफ़ी भी मांगी है। ,इस घटना के बाद पुलिस भी हैरान है। आइये जानते हैं की आखिर क्या थी यह घटना।
केरल की है घटना –
Image source:
आपको बता दें की यह घटना केरल के अंबालापुझा क्षेत्र की है। असल में हुआ यह था की मंगलवार को एक परिवार तकाजही पंचायत में अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। इस बात का फायदा उठा कर ही चोर घर में घुस आया और घर से अंगूठी, लाकेट तथा बाली को चुरा ले गया। परिवार के लोगों को जब चोरी होने का अहसास हुआ तो उन लोगों ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज करा दी। इस घटना के 2 दिन बाद में ही चोर ने चोरी किये गहने लौटा डाले। चोर ने गहनों के साथ में एक पत्र भी लिखा। जिसमें उसने उसको गिरफ्तार न कराने के लिए गुहार लगाईं तथा एक इमोश्नल मैसेज भी लिखा। पत्र में चोर ने माफ़ी मांगते हुए लिखा की “मुझे आप गिरफ्तार न कराएं, मुझे आप माफ़ कर दीजिये। असल में मेरे आर्थिक हालात ज्यादा खराब होने की वजह से ही मुझसे गलती हुई है।” लोगों का मानना है की चोर को शायद अपनी गलती का अहसास हो गया था इसलिए ही उसने गहने लौटा दिए। पुलिस का कहना है की हमारी और से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्यों कि चोर ने चोरी किये गहने लौटा दिए थे।