बेरोजगारी के बारे में बात करें तो हमारे देश में इसकी समस्या ज्यादा ही देखने को मिल जाती है, जिसकी मार से तंग आकर लोग अपने देश के छोड़ दूसरे देश में जाने को मजबूर हो जाते है। ऐसे समय में इन युवाओं को एक नहीं बल्कि कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। एक ओर नौकरी की तलाश, तो दूसरी ओर पेट भर खाने की चिंता। इसी समस्या को देखते हुए भारतीय मूल के दो लड़कों ने दुबई में रहकर एक अद्भुत मिसाल कायम की है, उन्होंने दुबई में एक ऐसे रेस्तरां खोला है जिसमें बेरोजगारों युवको को मुफ्त भोजन दिया जाता है। हालांकि, दुबई के ऐसे रेस्तरां में अल बरशा और करामा पिछले काफी दिनों से चल रहा है, पर सोशल मीडिया में इस रेस्तरां के आ जाने के बाद से यह रेस्तरां दुबई में टॉप ऑफ द टाउन बन कर चर्चित हो रहा है।
Image Source:
इस रेस्तरां को चलाने वाले दो युवक हैं, जिनका नाम संजय मोहन और मालिक विवेक बलानी हैं। उहोंने अपने रेस्तरां का नाम “नोम-नोम एशिया” रखा है। इस रेस्तरां में उन्होंने सामने ही एक बोर्ड लगाकर रखा है जिसमें लिखा है बेरोजगारों के लिए फ्री भोजन की सुविधा। इस जनसेवा के बारे में रेस्तरां के मालिक संजय का कहना हैं कि भले ही लोग यहां पर फ्री में भोजन करके चले जाते है पर काम मिल जाने के बाद वो अपनी श्रृद्धा से बिल पेय करने दोबारा आते है। जिससे दूसरे नौजवान को भी भरपेट भोजन मिल सके। कुछ लोग फ्री भोजन करते है तो बदले में आशीर्वाद देकर जाते हैं। जो हमारे लिए काफी है।