मां की ममता की बात करें तो ये सिर्फ इंसानों में ही नहीं जानवरों में भी देखने को मिलती है। जिसका सबूत मिला महाराष्ट्र के वाशीम के एक लंगूरों की टोली में। बात उस समय की है जिस वक्त लंगूर का एक छोटा सा बच्चा गहरे नाले में गिर गया। जिसको निकालने के लिए उसकी मां से लेकर सभी लंगूरों ने बहुत कोशिश की लेकिन वो उस बच्चे को निकालने में कामयाब नहीं हो पाए। तभी वहां से गुजर रहे एक दूध वाले नें उस बच्चे को नाले से निकाल दिया, पर बाद में उसकी नियत फिसल गई और उसे घर ले जाने लगा।
Image Source:
लेकिन तभी सारे लंगूर उसकी इस नीयत को भांप गए, फिर क्या था सभी लगूर उसको छुड़ानें का बार-बार प्रयास करने लगें। पहले तो दूध वाला लंगूर के ऊपर भारी पड़ गया। लेकिन जैसे ही उसने लंगूरों की टोली को एक साथ अपने पास आते देखा, तो कुछ देर तक मश्क्कत करने के बाद आखिर वो हार गया और बच्चे को उसने वहीं पर छोड़ दिया। जैसे ही बच्चा उसके पास से छूटा मां ने तुंरत ही उसे अपनी छाती से लगा लिया और अपनी छाती से चिपकाकर पास के खंभे पर जाकर चढ़ गई। यह तमाशा पूरी सड़क पर 10 से 15 मिनट तक चलता रहा। हर कोई इस लड़ाई को रूक-रूककर देख रहा था।