दिन-ब-दिन पाकिस्तान मुल्क की हरकतों से यानि हिंदू विरोधी हरकतों से हिंदुस्तानियों का दिल बेहद दुखता है। जिसकी वजह से हिंदुस्तानियों और पाकिस्तानों के बीच पड़ी गांठें सुलझने का नाम नहीं लेती हैं। जहां पाक ने बीते दिन धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई थी तो वहीं दूसरी ओर आतंकवादियों को 300 मिलियन का चंदा देकर पाक ने ये साबित कर दिया कि वो आतंकवादियों को बढ़ावा दे रहा है। आइए जानते हैं कुछ और घटनाओं के बारे में जिससे कोई भी हिंदुस्तानी अभी तक उबर नहीं पाया है।
Image Source:
1- सिंध में बिकते ‘ऊँ’ लिखे हुए जूते- तब हिंदुस्तानियों का दिल सबसे ज्यादा दुखा जब पाक के सिंध में ‘ऊँ’ लिखे जूते बेचे जा रहे थे। इस तरह जूते बेचन पर वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय में नराजगी देखने को मिली। जूते पर लिखा पवित्र हिंदू शब्द बेचे जाने पर उसे धर्म विरोधी बताया गया। जिस पर पाकिस्तान हिंदू काउंसिल (पीएचएस) के मुख्य रमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने सिंध सरकार और प्रशासन अधिकारियों से इस बात की शिकायत की है।
Image Source:
2- तालिबान से संबंधित मदरसों को दिए 300 मिलियन- पाकिस्तान में एक मशहूर मदरसा है जिसका नाम ‘यूनिवर्सिटी ऑफ जिहाद’ है। उसको सरकार ने 300 मिलियन रुपयों का ग्रांट दिया था। आपको बता दें कि इस मदरसे का सीधा ताल्लुक तालिबान से माना जाता है।
Image Source:
3- इफ्तार से पहले बुजुर्ग हिंदू को खाना खाने पर पीटा- पाक में 85 साल के गोकुल दास ने जब इफ्तार से पहले खाना खाया तो एक सिपाही और उसके भाई ने उस बुजुर्ग की जमकर पिटाई की थी। जिसके बाद उस बुजुर्ग पर समझौते के लिए दवाब डाला गया था।
Image Source:
4- हिंदू लड़की की जबरदस्ती मुस्लिम लड़के से कराई शादी- अगर आपको याद हो तो हाल ही में धर्म परिवर्तन और अपहरण के मामले ने आग पकड़ी थी। पाकिस्तान के सिंध के थरपारकर जिले में एक शादीशुदा महिला का अपहरण कर जबरन 56 साल के एक मुस्लिम शख्स से शादी करवा दी गई थी।