गधे को वैसे तो गधा ही समझा जाता है, पर आज हम आपको एक ऐसे गधे के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं जिसको देखकर सभी लोग उसको खरीदना चाहते हैं और अब तक उसकी कीमत 5 लाख रूपयों तक लग चुकी। आखिर क्या खूबी है इस गधे में और लोग इसको क्यों पसंद कर रहें हैं? आज हम आपको यही बताने वाले हैं कि आखिर लोग इस गधे में लोग इतना ज्यादा इंट्रस्ट क्यों दिखा रहें हैं, पर सबसे पहले हम आपको बता दें कि आखिर इस गधे को लोगों ने कहां देखा है।
Image Source:
हरियाणा राज्य पशुओं और खेती के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है और हर वर्ष यहां किसी न किसी स्थान पर पशु मेला अवश्य लगता है। जिसमें तरह-तरह के पशु प्रतिवर्ष देखने को मिलते हैं, यहां इस मेले में पशुओं की खरीद-फरोख्त बड़े स्तर पर की जाती है। इस बार का पशु मेला हरियाणा के झज्जर में लगा था, पर इस बार यह मेला कारोबार के हिसाब से हल्का ही रहा, लेकिन इस मेले में इस वर्ष एक गधा सभी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन बना हुआ था। शानदार कद काठी, काला रंग और 55 इंच के इस गधे का नाम “सोनू” है। यह सभी के आकर्षण का केंद मेले में रहा और बहुत से लोगों ने इस गधे के मालिक “सुनील कुमार” से इसको खरीदने की फरमाईश भी की, पर सुनील कुमार ने इसको बेचने से ही मना कर दिया। सुनील से लोगों ने इस गधे को खरीदने के लिए 5 लाख तक कीमत लगा भी दी, पर सुनील कुमार ने इस गधे को बेचने से मना कर दिया। सुनील कुमार सोनीपत के नया बांस गांव के निवासी हैं और वे कहते हैं कि उनको सोनू से गहरा लगाव है, इसलिए वे सोनू को बेचना नहीं चाहते हैं। बस वे इसको पशु मेले में लोगों को दिखाने के लिए लाए थे।