जानिए दुनिया में बिकने वाली सबसे महंगी जीन्स की पैंटो के बारे में

-

जीन्स कौन नहीं पहनता है, आज के समय में हर किसी की पसंद जीन्स ही है। सामान्य व्यक्ति से लेकर सुपरस्टार लोग भी जीन्स का प्रयोग करते हैं। असल में जीन्स का कपड़ा काफी मोटा होता है जो सर्दी से बचाता है और साथ ही वह जल्दी नहीं खराब हो पाता है इसलिए बहुत से लोगों को जीन्स कपड़े से बने हुए परिधान बहुत पसंद आते हैं। जीन्स की पेंट का लोगों में अपना बहुत क्रेज रखती हैं, पर क्या आप जानते हैं कि जीन्स की कीमत हजारों लाखों रूपए भी है, इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं, कुछ ऐसी ही लाखों रूपए की कीमत वाली जीन्सों के बारे में…

denims1Image Source:

1- Brand: Secret Circus –
इस जीन्स की कीमत 6.8 करोड़ रूपए है और यह इसलिए इतनी महंगी है, क्योंकि इसकी बैक पॉकेट पर डायमंड लगे होते हैं।

denims2Image Source:

2- Brand: Dussault Apparel Thrashed Denim
इस जीन्स में 16 कैरट का रूबी, 8 डायमंड्स और 18 कैरट वाइट/रोज़ गोल्ड के ऑर्नामेंट्स लगें होते हैं तथा इसको बनाने से पहले 13 बार वॉश किया जाता है, उसके बाद में इस पर डाई की जाती है। इसकी कीमत 1.6 करोड़ है।

denims3Image Source:

3- Brand: Levi Strauss 501 –
Levi Strauss सबसे पुराना ब्रांड कहलाता है तथा 501 मॉडल इसकी सबसे पुरानी जीन्स मानी जाती है इसलिए Levi Strauss 501नामक यह जीन्स बहुत प्रसिद्ध है। इसकी कीमत 40 लाख रूपए की है, 500 वाली यह सीरीज सन 1800 में बनी थी।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments