यह है दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत 22 करोड़ रूपए

0
812

 

आपने भारत के सबसे महंगे भैंसे “युवराज” के बारे मे सुना ही होगा जिसकी कीमत 9 करोड़ लगाई गई थी, पर आज हम आपको एक ऐसी गाय के बारे में जानकारी दे रहें हैं जिसकी कीमत दुनिया में सबसे ज्यादा है। जी हां, इस गाय की कीमत दुनिया में सबसे ज्यादा है और यह दुनिया की सबसे ज्यादा दूध देने वाली गायों की नस्ल से है, आइए अब आपको बताते हैं इस गाय के बारे में।

image source:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गाय का नाम “ईस्टसाइड लेविसडेल गोल्ड मिस्सी” है और यह “हॉल्स्टीन नस्ल” नस्ल की गाय है जो की उत्तर अमेरिका में सबसे ज्यादा पाई जाती हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि ये गायें निश्चित समयावधि में करीब 9,700 लीटर दूध देती हैं जो की एक बड़ी बात है।

इस नस्ल की गायों के कारण ही अमेरिका तथा कनाडा में दुग्ध क्रांति आई। इस नस्ल की गाय को जब नीलाम किया गया तो बहुत से व्यापारी काफी ज्यादा कीमत देने लगे, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस नस्ल की गाय की कीमत नीलामी में 3.23 मिलियन डॉलर(लगभग 22 करोड़ भारतीय रूपये) लगी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here