मंदिर आपने बहुत से देखें ही होंगे और बहुत से मंदिरों में आप गए भी होंगे, पर आपने कभी कोई ऐसा मंदिर नहीं देखा होगा जहां की मूर्तियां आपस में ही बातें करती हों, इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसे मंदिर के बारे में जहां पर आप वहां की मूर्तियों को इंसानों की तरह बातें करते हुए सुन सकते हैं। जी हां, यह सच है और सबसे बड़ी बात यह है कि यह मंदिर अपने ही देश है, तो आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में…
Image Source:
यह मंदिर भारत के बिहार प्रदेश का “राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर” है। इस मंदिर में रात के नीरव संन्नाटे में कुछ आवाजें आती है, ये आवाजें इंसानों के जैसे ही होती हैं, उस समय सुनने पर ऐसा लगता कोई मंदिर के अंदर बात कर रहा हो, पर शाम के बाद में मंदिर के अंदर कोई भी नहीं जाता है। वहीं बाहर से मंदिर बंद रहता है, ऐसे में रास्ते से गुजरने वाले कई लोगों ने इन आवाजों को सुना है। मंदिर के पुजारी का भी ऐसा ही कुछ कहना है। यह ही इस मंदिर की विशेषता है जो आपको अन्य किसी मंदिर में नहीं मिलती है।
यहां पर इन आवाजों को जांचने के लिए वैज्ञानिक रिसर्च भी हुई है और वैज्ञानिकों का कहना था कि यहां पर रात के समय कुछ शब्द तैरते रहते हैं, जिसको सुना जा सकता है, पर यह कैसे होता है इस बात का विज्ञान के पास भी कोई जवाब नहीं है। खैर, हम आपको यह बता दें कि यह मंदिर तंत्र साधना का स्थान है और इसलिए ही यहां पर प्रतिमा की स्थापना तंत्र विधान के साथ की गई थी, न की कलश विधान के साथ। इस मंदिर का निर्माण आज से करीब 400 वर्ष पहले किया गया था।