दुनिया का पहला स्मार्ट फ़ोन जिसे आप साबुन से धो सकते हैं

0
390

दुनिया भर में स्मार्ट फ़ोन इंडस्ट्री तेज़ी से तरक्की कर रही है। रोज़ ही कोई नया स्मार्ट फ़ोन नए स्मार्ट फीचर्स के साथ बाजार में लांच होता है। वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ स्मार्ट फ़ोन के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन जापान में अब एक ऐसा स्मार्ट फ़ोन लांच किया गया है जिसे आप साबुन से भी धो सकते हैं।

digno rafre phoneImage Source: http://abpnews.abplive.in/

है न ये चौकाने वाली बात कि अगर अब आपका फ़ोन गन्दा हो जाए तो आप इसे साबुन से धो कर चमका सकते हैं। यह फ़ोन जापान की KDDI और Kyocera नामक कंपनियों ने मिलकर तैयार किया है। Digno Rafre नामक यह फ़ोन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्ट फ़ोन है जिसे आप बेझिझक साबुन से धो सकते हैं।

digno rafre phone3Image Source: http://imeidia.com/

इस फ़ोन की दूसरी अच्छी बात यह कि इस फ़ोन को आप गरम पानी से भी धो सकते हैं। साथ ही आप इस फ़ोन को गीले हाथों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्मार्ट फ़ोन IP58 रेटेड है। इसके साथ ही यह सेल्फ हीलिंग रिपेयर पैनल से भी लैस है।

फिलहाल इसे जापान में 11 दिसंबर को 57,420 जापानी येन (करीब 32,300 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=Vc6eNqoLeQs

Video Source: https://www.youtube.com

इस फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन –

*इस स्मार्टफोन में 5 इंच का TFT LCD एचडी (720×1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले लगा है।
*इसमें 2GB की रैम है, लेकिन प्रोसेसर की जानकारी अभी नहीं दी गई है।
*यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा।
*इसमें 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
*इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3000mah की बैटरी लगी है।
*इसका डिस्प्ले शॉकप्रूफ होगा।
*कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1 और यूएसबी जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
*यह स्मार्टफोन कोरल पिंक, कैशमेयर व्हाइट और मेरिन व्हाइट कलर वेरिएंट जैसे कई रंगों में मिलेगा।

digno rafre phone1Image Source: http://cdn.gsmarena.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here