इस देश में आपको मिलती है कदम-कदम पर मौत, देखिये तस्वीरें

-

संसार में बहुत से देश भिन्न-भिन्न संस्कृति के हैं और उनकी प्रकृति भी अलग-अलग है। बहुत से देश मानव के लिए बहुत ज्यादा सुन्दर और अच्छी परिस्थिति के हैं पर बहुत से देश ऐसे भी है जहां मानव को रहने के लिए बहुत ज्यादा जद्दोजहद करनी पड़ती है, पर आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसे देश के बारे में जो देखने और सुविधाओं के हिसाब से बहुत ज्यादा अच्छे देशों में गिना जाता है पर फिर भी वहां पर मानव के जीवन को बहुत ज्यादा खतरा बना रहता है, इस देश के लगभग हर स्थान पर मौत अपना मुंह खोले बैठी रहती है। इस देश का नाम है ऑस्ट्रेलिया। यह देश विश्व के कई सुन्दर देशों में गिन जाता है और सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है पर आज हम आपको इसका वो पक्ष भी दिखने जा रहें हैं जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।

सबसे पहले तो यह बता दें की यदि आप जंगली जानवरों और जलीय जीवों से डरते हैं तो ऑस्ट्रेलिया आपके लिए सही नहीं है क्योंकि इस देश में खतरनाक अजगर से लेकर मगरमच्छ तथा अन्य जलीय जीव बहुत ज्यादा मात्रा में पाये जाते हैं। जहां तक यहां के स्थानीय लोगों की बात है तो उनका इन जीवो से टकराना और इनको देखना आम बात मानी जाती है परन्तु किसी बाहरी व्यक्ति के लिए ऐसी घटना किसी हादसे से कम नहीं होती है। इस फोटो में आप देख सकते हैं की नाव पर सवार एक व्यक्ति के ऊपर मगरमच्छ किस प्रकार से अटैक कर रहा है।

dangerous-place1_14639411Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

आइये अब जानते हैं आस्ट्रेलिया में पाये जाने वाले कुछ खतरनाक जीव-जन्तुओ के बारे में जो मानव के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं।

1- ब्लू रिंग्ड ऑक्टोपस-

dangerous-animals12222222Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

यह ऑक्टोपस बहुत ज्यादा जहरीला होता है और मानव के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक। इस बात का पता इससे ही लगया जा सकता है की यह 26 लोगों को अपने जहर से एक साथ मार सकता है।

2-क्रोक इटिंग ओलाइव पाइथन-

dangerous-animals2333_146Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

यह भी आस्ट्रेलिया में बड़ी मात्रा में पाया जाता हो और यह मानव के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक होता है।

3- कंगारू –

dangerous-place122_146394Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

यहां पर कंगारू बहुत ज्यादा मात्रा में पाये जाते हैं, यह देश भी कंगारुओं के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है पर बहुत से कंगारू मानव के लिए खतरा भी बन जाते है।

4- इरुकांडजी जेलीफिश-

dangerous-animals22311_14Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

यह बहुत छोटा होता है परन्तु काफी जहरीला भी होता है, इसके जहर से कभी-कभी मानव की मौत ही हो जाती है।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments