रेडियो पर संगीत आपने खूब सुना ही होगा, पर क्या आपने कभी किसी ऐसे रेडियो को देखा है जिसका संगीत सुनते ही मानव की मौत हो जाती हो? यदि नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसे ही रेडियो के बारे में जानकारी दे रहें हैं जिसको ऑन करते ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। देखा जाए तो यह बड़ी ही अजीब घटना लगती है, क्योंकि रेडियो से किसी की मौत कैसे हो सकती है, पर असल में ऐसा हुआ है और हम आज आपको इस बारे में ही जानकारी दे रहें हैं। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि यह घटना राजस्थान में घटित हुई है और इस घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है।
असल में राजस्थान के एक व्यक्ति को किसी ने गिफ्ट में रेडियो दिया और उस व्यक्ति ने जब रेडियो को अपने घर में लाकर ऑन किया, तो रेडियों में अचानक धमाका हो गया। यह धमाका इतना तेज था कि आसपास की गाड़ियों तथा घरों के शीशे टूट गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम तथा लोग भी इस घटना से हैरान थे। वहीं दूसरी ओर घायल व्यक्ति को जल्द ही अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना राजस्थान के उदयपुर में घटी। उदयपुर के गडिया देवरा इलाके में देवीलाल नामक एक व्यक्ति रहता था। देवीलाल एक कार मैकेनिक था। घटना के समय देवीलाल अपने काम से घर लौटा था। घर पहुंच कर देवीलाल टीवी देखने के लिए गया, पर टीवी खराब था इसलिए उसने एक वर्ष पहले गिफ्ट में मिले रेडियो को ऑन कर लिया। देवीलाल ने जैसे ही रेडियो को ऑन किया, वैसे ही एक बड़ा धमाका हुआ और वह धमाका इतना जोर का था कि बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तक टूट गए। इस धमाके की आवाज सुनकर देवीलाल के घर के लोग तथा पड़ोसी देवीलाल के घर पहुचें, तो देखा कि देवीलाल के कंधे, चेहरे तथा सीने का मांस निकल कर बाहर आ चुका था। देवीलाल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला ब्लास्ट से जुड़ा था, इसलिए मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी आगह कर दिया। घटना स्थल की जांच में एफएसएल टीम को बारूद होने का कोई सुराग नहीं मिला और अभी पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटी हुई है।