चेहरे के अनुसार करें सनग्लासेस का चुनाव

-

एक समय था जब लोग अपनी आंखों को धूप से बचाने के लिए सनग्लास पहना करते थे, लेकिन समय के साथ-साथ सनग्लासेस का क्रेज़ युवाओं में तेज़ी से बढ़ा और आज इसे फैशन के तौर पर पहना जाने लगा है। आजकल बाज़ार में कई तरह के सनग्लासेस के ब्रैण्ड उपलब्ध हैं। स्पोर्ट स्टाइल से लेकर एविएटर्स स्टाइल तक सनग्लासेस आज फैशन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं।

आज सनग्लासेस ना सिर्फ सूरज की तेज किरणों से आंखों का बचाव करते हैं, बल्कि साथ ही यह आपको फैशनेबल लुक भी देते हैं। आज आपको स्टाइलिश सनग्लासेस की एक बढ़िया और बड़ी रेंज देखने को मिलेगी। आप अपने लुक के अनुसार किसी भी सनग्लास का उपयोग कर सकते हैं।

सनग्लासेस खरीदने से पहले इन बातों पर ध्यान दें-

डिसाइड करें आपके लिए कैसे सनग्लासेस सही हैं

डिसाइड-करें-आपके-लिए-कैसे-सनग्लासेस-सही-हैंImage Source :http://www.fokuzz.com/

अगर आप जॉब करते हैं तो आपके सनग्लासेस दिखने में फॉर्मल होने चाहिए। अगर आप एक स्पोर्ट्स मैन हैं तो आपको स्पोर्टी और थोड़े फंकी सनग्लासेस पहनने चाहिए। इसलिए कैसा सनग्लास आपके लिए सही है, इसका फैसला आप खुद करें।

सनग्लासेस का चुनाव सीज़न के अनुसार ना करें

सनग्लासेस-का-चुनाव-सीज़न-के-अनुसार-ना-करेंImage Source :https://www.lenspick.com/

आपको इस बात का पता होना चाहिए कि आप सनग्लासेस सिर्फ गर्मियों में पहनने के लिए नहीं बल्कि धूप से बचाव के लिए पहनते हैं। इसलिए एक ऐसे डिज़ाइन का चुनाव करें जो हर मौसम में आपके चेहरे पर सूट करे।

यूवी रेज प्रोटेक्शन पता करने के बाद सनग्लास चुनें

यूवी-रेज-प्रोटेक्शन-पता-करने-के-बाद-सनग्लास-चुनेंImage Source :http://www.vivantia.be/

आपको यह पता होना चाहिए कि आपका सनग्लास कितना यूवी रेज प्रोटेक्शन कर सकता है। आपका सनग्लास ऐसा होना चाहिए जो हानिकारक यूवी रेज़ से आपकी आंखों का बचाव करे।

ध्यान दें कि आपकी आंखें अच्छे से कवर हों

ध्यान-दें-कि-आपकी-आंखें-अच्छे-से-कवर-होंImage Source :http://fancystyless.com/

आपके सनग्लासेस ऐसे होने चाहिए जो अच्छे से आपकी आंखों को कवर करें। सही तरह से आंखों को कवर करने वाले सनग्लासेस आपकी आंखों को सूरज की सीधी पड़ने वाली किरणों से बचाते हैं।

सही रंग का चुनाव करें

सही-रंग-का-चुनाव-करेंImage Source :https://lh3.googleusercontent.com/

अगर आप बेहद डार्क रंग के सनग्लासेस का उपयोग करते हैं तो हो सकता है कि कम सूरज की रोशनी में आपको ठीक से सब नज़र ना आए। इसलिए सनग्लासेस खरीदते वक्त सही रंग का ही चुनाव करें।

जो स्टाइल आप पर सूट करे उसे चुनें

जो-स्टाइल-आप-पर-सूट-करे-उसे-चुनेंImage Source :http://contentinjection.com/

सनग्लासेस खरीदते वक्त ऐसे स्टाइल का चुनाव करें जो आप पर अच्छा लगे। जरूरी नहीं कि जो सनग्लासेस आपके दोस्त पर सूट करे, वह आप पर भी अच्छा दिखे। इसलिए सनग्लासेस के स्टाइल का चुनाव सोच- समझ कर ही करें।
सनग्लासेस अब स्टाइल स्टेटमेंट बन गए हैं। इनका इस्तेमाल अब सिर्फ आंखों को धूप से बचाने के लिए ही नहीं बल्कि अपने लुक को और परफेक्ट दिखाने के लिए किया जाता है। इसलिए सनग्लासेस का चुनाव करते वक्त ऊपर लिखी बातों पर गौर करें।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments