कुछ घटनाएं इस प्रकार की होती हैं जिनको देखने के बाद में लोग चकित हो जाते हैं, इस प्रकार की घटनाओं में लोगों का जमघट उस स्थान विशेष पर लग जाता है जहां पर ये घटनाएं घटी होती हैं। आपने भी कई ऐसी ही घटनाओं का जिक्र अपने जीवन में कई बार सुना ही होगा जैसे की गणेश जी या राम जी की मूर्ति का दूध पीना या किसी मंदिर में शिवलिंग का लगातार बढ़ना या फिर किसी चर्च में मदर मरियम की मूर्ति से आंसुओं का टपकना। इस प्रकार की कई घटनाओं की जानकारी हमने आपको अपने इस पोर्टल पर मुहैया कराई है और आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहें हैं, जिसमें एक व्यक्ति के घर में सुदर्शन चक्र अचानक प्रकट हो गया। इस घटना के बाद में लोगों का तांता उस व्यक्ति के घर पर लगा हुआ है जिसके घर में यह घटना घटी है। आइये जानते हैं इस घटना का पूरा विवरण।
 Image Source:
Image Source:
यह घटना कानपुर की है, यहां के पनकी नामक इलाके में महेश शरण नाम के एक व्यक्ति निवास करते हैं। महेश के घर में रखें एक टब में अचानक से सुदर्शन चक्र जैसी आकृति उभर आई जिसको देखने के लिए वर्तमान में लोगों का तांता लगा हुआ है और काफी दूर-दूर से लोग इस आकृति को देखने के लिए आ रहें हैं। काफी लोग अचानक उभरी इस आकृति को चमत्कार मान रहें हैं और इसके दर्शन कर इस आकृति पर फूल मालाएं भी चढ़ा रहें हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र है जो की उनके ही अवतार योगेश्वर श्रीकृष्ण के पास में भी था। काफी लोग महेश के घर पर भगवान विष्णु के जयकारे लगा रहें है तो काफी लोग भक्ति गीत गया रहें हैं। इस आकृति को देखने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है और इसलिए महेश के घर पर इन लोगों को लाइन में लगा कर इस आकृति के दर्शन कराये जा रहें हैं।
जहां तक बात हमारी है तो हम यह मानते हैं कि किसी भी ऐसी घटना के पीछे विज्ञान का कोई न कोई कारण जरूर होता है, कोई भी प्रतिक्रिया किसी न किसी क्रिया का नतीजा ही होती है। खैर भक्ति भावना किसी किसी प्रकार के तर्क को नहीं मानती है इसलिए लोग वहां जाकर सुदर्शन चक्र देखने की अपनी इच्छा को पूरी कर रहें हैं।
