एक अध्यापिका ने सुनगढ़ी के थाना क्षेत्र में अपनी बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। महिला टीचर की डेड बॉडी उसके कमरे से ही एक फंदे से लटकी हुई मिली है। इस बारे में उसके रिश्तेदारों ने बताया कि वह पिछले काफी वक्त से सन बर्न की बीमारी से परेशान थी। इस वजह से वह डिप्रेशन में थी और उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस ने अभी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हुआ है।
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/
पिछले 3 वर्षों से इस बीमारी से परेशान थीं
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/
- आत्महत्या करने वाली महिला का नाम नीता गुलाटी है। वह सुनगढ़ी इलाके के कृष्णलोक नाम की पॉश कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती थीं।
- नीता के पति राजेंद्र गुलाटी बिजली विभाग में काम करते हैं।
- राजेंद्र ने बताया उनकी पत्नी सन्तोषपुरा के जूनियर हाई स्कूल में अध्यापिका थी।
- पिछले तीन वर्षों से वह सन बर्न की समस्या से दुखी थीं। हालांकि डॉक्टर्स ने उन्हें समझाया भी था कि यह बीमारी बड़ी नहीं है, लेकिन नीता इसके बाद काफी परेशान रहने लगीं और डिप्रेशन में चली गई।
- राजेंद्र के अनुसार रविवार की दोपहर जब वह क्रिकेट खेलकर घर वापस आए तो उन्होंने कमरे में पत्नी का शव पंखे से लटका पाया।
- इसके बाद आनन-फानन में उन्होंने पत्नी की बॉडी को पंखे से नीचे उतारा।
परिवार में कोई परेशानी नहीं थी
- राजेंद्र के मुताबिक उनके परिवार में किसी तरह की परेशानी नहीं थी।
- बेटा गुडगांव में जॉब करता है, जबकि बेटी नोएडा में पढ़ती है।
- घर में किसी तरह की कोई समस्या भी नहीं थी।
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/
जांच में लगी है पुलिस
- सुनगढ़ी पुलिस स्टेशन के प्रभारी अतुल प्रहण के मुताबिक अभी मामले की जांच चल रही है।
- मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें सन बर्न की बीमारी को ही आत्महत्या की वजह बताया है।
- पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत की असली वजह का पता चलेगा।
- इस घटना की जांच का जिम्मा एसओ राहुल पुंडीर पर सौंपा गया है।