मंगल ग्रह पर वैज्ञानिकों ने जीवन की खोज के कई दावे किए हैं। जिसके कुछ तथ्य भी देखने को मिले हैं। जिससे पता चलता है कि वहां जीवन संभव है, पर समय-समय पर मिलने वाले कुछ तथ्यों ने तो सबको आश्चर्य में डाल दिया है जो कि वाकई चौंकाने वाला है। मंगल ग्रह पर जीवन की खोज करने के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर आप आश्चर्य में पड़ सकते हैं।
अब तक मंगल से पानी की मौजूदगी के अलावा एक महिला जैसी आकृति देखने को मिली थी। इसके अलावा नासा के क्यूरियोसिटी उपग्रह से मिली तस्वीरों में गड्ढे में उछलते चूहे और बंदर जैसी आकृति भी देखने को मिल रही है। नासा का यह उपग्रह 2012 से अंतरिक्ष में मौजूद है। इसमें कई अन्य कलाकृतियां भी देखने को मिलीं। नासा से जारी तस्वीरों में से इस चूहे को खोज निकाला गया। अनुमान लगाया गया है कि यह दो से तीन फीट तक का हो सकता है, जिसके कान, नाक और आंखें साफ तौर पर दिख रहे हैं। वहीं, विश्लेषकों के मुताबिक तस्वीरों में ऐसा भी लग रहा है कि एक चट्टान पर बैठा है और इसकी एक लंबी पूंछ भी है। मील का पत्थर साबित होने वाली इस अद्भुत खोज का श्रेय यू.ट्यूब वीडियो मेकर जेसन हंटर को जाता है।
Video Source: https://www.youtube.com
बताया जाता है कि चूहे की तस्वीर को बीते 28 अक्टूबर को कैमरे में कैद किया गया है। यह चूहा असीरियन सभ्यता के देवता ‘नाबू’ हो सकते हैं। जिनके रहने का स्थान मंगल ग्रह बताया जाता है। माना जा रहा है कि मंगल ग्रह पर जीवन हो सकता है, वो भी बेहद उन्नत किस्म का। इसके कुछ दिनों पहले ही अनुसंधान कर रहे कैमरों में किसी महिला की तस्वीर कैद की गई थी जिसे एलियन माना गया था।
हाल ही में जारी एक तस्वीर में मंगल ग्रह पर एक मूर्ति दिख रही है, जो गौतम बुद्ध की मूर्तियों से मिलती जुलती है। इस तस्वीर को जारी करते हुए यूएफओ हंटर नाम की वेबसाइट ने दावा किया है कि मंगल पर उन्नत किस्म का जीवन है जिसका प्रत्यक्ष सबूत महात्मा बुद्ध की मूर्ति है।