सभी धर्म आपसी भाईचारा और समभाव का ही संदेश देते हैं। आज हम आपको बता रहें हैं धर्म से जुड़ी ऐसी आस्था के बारे में जो दो धर्मों को एक कर रही है। यह आस्था उस जगह देखी गई है जहां के लोग खूंखार आंतकी जिहाद की कट्टरवादिता से तंग आकर रोज मारे-काटे जा रहें हैं। जी हां, हम बात कर रहें है साउदी अरब की जहां पर स्थित एक ऐसी मस्जिद है जिसमें लोग नमाज की जगह भजन कीर्तन में लिप्त होकर ‘हरी नारायण हरी ॐ’ के गीत गा रहें है। ये अद्भुत नजारा अरब की एक मस्जिद में देखने को मिला हैl इस मस्जिद में केवल मर्द ही नहीं, औरते भी ”हरी नारायणा, हरी ॐ”, के भजन की इस भक्ति में लीन होकर बड़ी श्रद्धा के साथ झूमते दिख रही है। ये सच में किसी अनोखे चमत्कार से कम नहीं, क्योंकि अमूमन मस्जिदों में देखा गया है कि औरतों का अंदर प्रवेश करना वर्जित होता है। पर इस मस्जिद में सभी लोग एक साथ मिलकर भक्ति में लीन हो रहें है। आज के युग में ये किसी चमत्कार से कम नहीं है।
हमारे द्वारा दिखाए जाने वाले वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि अरब देश की इस मस्जिद में हजारों मुस्लिम एक साथ बैठकर भक्ति में लीन होकर भजन कीर्तन गा रहें हैं ऐसी अद्भूत मिसाल को देखकर एक तरफ लोग आश्चर्य कर रहें हैं तो दूसरी ओर एकता की मिसाल देकर वहां के आंतकियों को ललकार कर एक जुट होने का संदेश दे रहें हैं।