आज तक आपने मोबाइल फोन को किसी अच्छी किस्म की दुकान या शोरूम में ही बिकते देखा होगा पर क्या कभी आपने मोबाइल को सड़को पर बिकते देखा है यदि नहीं तो आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसी ही जगह के बारे में जहां पर मोबाइल सड़को पर बिखरे रहते हैं और मोबाइल आपको वहां मात्र 84 रूपए में ही मिल जाता है, हालांकि जितनी अच्छी क्वालिटी का आप मोबाइल चाहते हैं उतनी ही मोबाइल की कीमत भी बढ़ जाती है पर फिर भी अपने देश में मिलने वाले मोबाइल से यह सस्ता ही होता है आइये जानते हैं इस बाजार के बारे में।
Image Source:
यह बाजार बांग्लादेश में हैं, बांग्लादेश में साउथ सिटी कॉरपोरेशन नामक जगह पर यह मोबाइल मार्किट लगती हैं, जहां से आप सस्ता से सस्ता मोबाइल खरीद सकती हैं, यहां पर आपको सस्ते मोबाइल के साथ में मोबाइल की सारी एक्सेसरीज भी मिल जाती है, यहां पर आप अपने मोबाइल को एक्सचेंज करके भी दूसरा मोबाइल खरीद सकते हो, इसके अलावा यहां पर आपको बड़ी से बड़ी कंपनी के मोबाइल बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाएंगे। यहां का नियम यह है कि एक बार बिका हुआ माल कोई दुकानदार वापस नहीं लेगा इसलिए बेचने वाला दुकानदान अपने ग्राहकों को मोबाइल को देखने, जांचने और परखने का काफी समय देता है और उसके बाद में ही बेचता है। यहां से आप स्मार्टफोन को थोक में भी खरीद सकते हैं इसके अलावा मोबाइल के पार्ट्स भी आपको यहां आसानी से मिल जाते हैं।