आज के समय में मोबाइल लोगों के जीवन का आधार बन गया है और इसलिए ही बहुत सी मोबाइल कम्पनियाँ भी बाजार में आ चुकी हैं | इसी क्रम में हाल ही में एक कंपनी ने दुनिया के सबसे छोटे मोबाइल को भारत में लांच किया है। आपको जानकारी के लिए बता दें की इस मोबाइल का नाम “Elari NanoPhone C” है। इसको बनाने वाली कंपनी का कहना है की ये दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल है। बताया जा रहा है कि यह आपके क्रेडिट कार्ड से भी छोटे साइज़ का है। वर्तमान में इस मोबाइल की कीमत 3,940 रुपए रखी गई है।
Image Source:
इस फोन की खूबियों की बात करें तो 128×96 के रेजोल्यूशन के साथ इसकी डिस्प्ले स्क्रीन 1 इंच की है। यह मोबाइल RTOS तकनीक पर कार्य करता है। इसके अलावा इस मोबाइल में आपको 32 एमबी रैम भी मिलती है। इस मोबाइल की बैटरी 280 एमएएच की है। कंपनी का कहना है की इस बैटरी से आप 4 घंटे तक का बात कर सकते हैं तथा स्टैंडबाय में आप 4 दिन तक इस मोबाइल को चला सकते हैं। इस मोबाइल में जो सुविधाएं दी गई है वे इसको आधुनिक मोबाइल बनाती हैं। आपको हम बता दें की इस मोबाइल के अंदर आपको एफएम रेडियो, फोन रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर, वॉयस रिकॉर्डिंग की सुविधाएं भी मिलती हैं। इस मोबाइल में आपको 3.5 एमएम हेडफोन जैक तथा माइक्रो-यूएसबी पोर्ट की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा आपको इसमें ब्लूटूथ की सुविधा भी दी गई है जिसके माध्यम से आप डेटा शेयर कर सकते हैं। यह छोटा मोबाइल मीडियाटेक एमटी6261डी की सुविधा से भी लैस है। आपको हम बता दें की इस मोबाइल को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह मोबाइल आपको रोज गोल्ड, सिल्वर तथा ब्लैक कलर के वेरिएंट में मिलता है। इस प्रकार से देखा जाएं तो यह छोटा सा मोबाइल अपने आप में बहुत सी सुविधाएं लिए हुए है।