आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जहां पर आपको दुनिया के हर कोने की खबर मिल जाएगी। इन दिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो एक महिला का है जो समुद्र के किनारे एक शार्क को खाना दे रही थी। तभी अचानक एक शार्क ने उस पर हमला कर दिया। हालांकि इस दौरान उसके पास ही खड़े एक शख्स ने फौरन महिला को संभाल लिया और अन्य लोग भी तुरंत आ गए। जिन्होंने महिला को बचा लिया। आपको बता दें कि इन मोहतरमा का नाम मेलिसा ब्रनिंग है और वह छुट्टिया मनाने के लिए डुगोंग तट पर गई थी। यह हादसा उस समय हुआ जब मेलिसा अपने दोस्तों के साथ यार्ट पर सैर के लिए निकली। तभी वे लोग शार्कस को खाना खिलाने लगे और फिर यह हादसा हो गया।
Image source:
इस बारे में 34 वर्षीय मेलिया ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो उन्हें कुछ समझ नही आया। फिर जब वह थोड़ी संभल कर पानी से बाहर आई तो कुछ समय के लिए उन्हे ऐसा लगा कि जैसे उनके पैर हड्डी बाहर आ गई है और उनकी उंगलिया गायब मगर समान्य होने पर उन्होंने पाया वह बस उनका भ्रम था। खैर आप भी देखे इस वीडियो को।