कहते हैं कि किसी चीज का शौक होना अच्छी बात है, लेकिन किसी चीज के लिए हद से ज्यादा क्रेजी हो जाना कहीं ना कहीं काफी दुखदायी हो जाता है। ऐसा ही कुछ आजकल के यंगस्टर्स से लेकर हर वर्ग के लोगों में सेल्फी के प्रति देखा जा रहा है। माना काफी लोगों को सेल्फी लेकर उसे पोस्ट करने का काफी शौक होता है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि सेल्फी के प्रति आपका ये क्रेज आपके प्यार भरे रिश्तों के लिए एक खतरा बन रहा है।
Image Source :http://img1.gtsstatic.com/
आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि हद से ज्यादा सेल्फी लेना और सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपडेट रहना आपके रिश्तों के लिए खतरा साबित हो सकता है। ऐसे में कहीं आप भी तो ऐसा करके अपने रिश्तों में कड़वाहट तो नहीं घोल रहे हैं। दरअसल ये बात हम नहीं कह रहे हैं। यह बात यूएस की फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई एक रिसर्च में सामने आई है। रिसर्च के अनुसार बताया गया है कि जो लोग सोशल मीडिया पर अपने हर पल की फोटो सबसे ज्यादा अपडेट करते रहते हैं उनके प्यार भरे रिश्तों में खटास आने लगती है।
Image Source :http://c.fastcompany.net/
जब 18 से 62 साल के 420 इंस्टाग्राम यूजर्स पर एक रिसर्च टीम ने सर्वे किया तो पाया कि काफी लोगों को अपनी तारीफें सुनने का बहुत शौक होता है। जिस वजह से वह अपनी ज्यादा अच्छी दिखने वाली फोटो को बदल-बदल कर लगाना पसंद करते हैं। जिसके बाद देखा गया है कि ऐसे लोगों के रिश्ते अपने साथी से बिगड़ने लगते हैं। साथ ही उन दोनों के बीच टकराव इतना बढ़ जाता है कि इन दिल के रिश्तों का शक के चलते अंत हो जाता है।