आदियोगी की प्रतिमा को आप सब ही ने देखा ही होगा, कुछ समय पहले इसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। हाल ही में इस प्रतिमा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में शामिल हो गया है। जी हां, कुछ समय पूर्व आदियोगी नामक भगवान शिव की जिस विशाल प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, वह प्रतिमा अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की सूची में शामिल हो गई है। आपको बता दें कि यह प्रतिमा 112 फीट की है और इस प्रतिमा को “सबसे बड़ी आवक्ष प्रतिमा” होने के कारण ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।
image source:
आपको हम बता दें कि आदियोगी की इस प्रतिमा की स्थापना “ईशा योगा फाउंडेशन” ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में की थी और 24 फरवरी को इस प्रतिमा का अनावरण नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। आदियोगी की इस प्रतिमा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ऑफिशियल साइट पर भी इस बात की घोषणा की गई है कि दुनिया में सबसे विशाल वक्ष की प्रतिमा होने के कारण इसको गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। आपको हम बता दें कि ईशा फाउंडेशन का नाम दूसरी बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ है। इससे पहले 17 अक्टूबर 2006 को इस फाउंडेशन द्वारा 8.52 लाख पौधें लगाने के कारण इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था।