देखा जाए तो अपने देश में कई बातें इस प्रकार से घटित होती हैं जिनके बारे में सोचने से किसी भी व्यक्ति के सिर में दर्द हो जाता है, असल बात यह है कि आजकल इंटरनेट का जमाना है और इससे विज्ञापन की मार्किट को भी एक नया मंच मिला है पर देखा जाए तो प्रिंट मीडिया भी अब विज्ञापन देने में पीछे नहीं रहा है, हालही में केरल के एक अखबार में एक ऐसा विज्ञापन छपा है जो की सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर किया जा रहा है। यह विज्ञापन कोकोनट पल्कर यानी नारियल पेड़ से तोड़ने वालों की भर्ती के लिए दिया गया है, इस विज्ञापन में यह कहा गया है कि “परमानेंट बेसिस पर पेड़ से नारियल तोड़ने वाले की जरूरत है। सैलरी की गारंटी के साथ ही हर साल विदेश यात्रा पर जाना भी निश्चित है। यह बेहद खास विज्ञापन सेलिब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। केरल के मशहूर फिल्म निर्देशक रंजती शंकर ने भी इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।”
Image Source:
असल में नए जमाने के केरल के युवा नारियल के पेड़ों से नारियल को तोड़ने के काम को छोटा काम समझने लगें हैं, इसलिए इस इंड्रस्टी में दिन व दिन लोगों की कमी होती जा रही है और इसलिए ही कंपनी के लोग लोगों को नए-नए विज्ञापन देकर लुभा रहें हैं।