दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां पर गरीबों की कमी नहीं है। यहां इंसानों को दो वक्त की रोटी तक नहीं मिलती, तो कई ऐसे भी देश हैं जहां पर अधिकांश लोग अमीर ही होते हैं। ऐसे ही कुछ देशों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जहां पर आम आदमी की सालाना आय 55 लाख रुपए से अधिक होती है। ऐसे देशों में अधिकांश दुबई, संयुक्त अरब और कुवैत जैसे मुस्लिम देश आते हैं, जहां पर अधिसंख्य अमीर लोग ही रहते हैं।
रियल एस्टेट सेक्टर में भी मुस्लिम देशों ने ही बाजी मारी है। तेल के कुएं के मामले में भी यही देश आगे हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ मुस्लिम देशों के बारे में जो दुनिया में सबसे ज्यादा धनी हैं और जहां पर आम आदमी की सालाना आय 55 लाख रुपए है।
कतर-
दुनिया में कतर देश पहला मुस्लिम देश है जो काफी अमीर है और पहले स्थान पर है। 2013-2014 के रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम देशों में प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से कतर पहले स्थान पर है। यहां की प्रति व्यक्ति आय 88,919 डॉलर यानि कि लगभग 55,12,768 रुपए सालाना थी।
Image Source:
कुवैत-
अमीर मुस्लिम देशों में दूसरा स्थान कुवैत का है। बता दें कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा तेल के भंडार कुवैत के पास ही हैं। यहां पर प्रति व्यक्ति आय 33,88,548 रुपए सालाना
Image Source:
ब्रुनेई-
ब्रुनेई में प्राकृतिक गैस और तेल आय का प्रमुख साधन है। यहां पर प्रति व्यक्ति आय 31,31,372 रुपए सालाना है।
Image Source:
संयुक्त अरब अमीरात-
संयुक्त अरब अमीरात ऑयल और प्राकृतिक गैस के निर्यात करने वाला अमीर देश माना जाता है। यह देश चौथे स्थान पर है। यहां की प्रति व्यक्ति आय 29,89,764 रुपए सालाना