वैसे तो अपने देश में बहुत से धार्मिक स्थान हैं, पर उनमें से कुछ ऐसे भी हैं जोकि अपनी अजीबो-गरीब मान्यताओं के लिए ज्यादा फेमस हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही स्थान के बारे में जानकारी दे रहें हैं, जहां बंदर शराब पीते हैं। जी हां, आज हम जिस स्थान के बारे में जानकारी दे रहें हैं वहां पर बंदर शराब पीते हैं तथा यहां आने वाले लोगों की मनोकामना पूरी करते हैं।
यह स्थान है “खबीस बाबा की समाधी”। इस समाधी पर लोग शराब को प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं तथा इस प्रसाद रूपी शराब का पान बंदर भी करते हैं। खबीस बाबा की यह समाधी उत्तर प्रदेश के सीतापुर में स्थित है और यहां लोग शराब को प्रसाद रूप में चढ़ाते हैं तथा अन्य सभी लोगों को भी बांटते हैं।
image source:
भारत के धार्मिक स्थानों पर मिठाई जैसे खाने पीने के पदार्थ ही प्रसाद के रूप में चढ़ाए जाते हैं, पर सीतापुर की इस “खबीस बाबा” की समाधी पर शराब को प्रसाद रूप में चढ़ा कर लोगों में वितरित किया जाता है, कई लोगों इस बात को जानकर काफी हैरान होते है। सीतापुर के स्थानीय लोगों का मानना है कि खबीस बाबा “भैरव देवता” का ही रूप हैं, इसलिए यहां बाबा भैरव की तरह ही इनको भी शराब का भोग लगाया जाता है। लोगों का मानना है कि ऐसा करने वाले लोगों की मनोकामनाएं बाबा खबीस पूरी करते हैं।