क्यूबा में लोग होते जा रहें हैं बहरे, अभी तक पता नहीं लगा इसका सही कारण

-

अमेरिका के लोग रहस्यमय तरीके से बहरे होते जा रहें हैं और इसके कारण का अभी तक सही से पता नहीं लग पाया है। आपको हम बता दें कि यह खबर क्यूबा की है। असल में क्यूबा के अंदर अमेरिका के राजनयिक लोगों पर कुछ अजीब प्रकार के हमले लगातार होते जा रहें हैं जिसके परिणाम स्वरूप वे लोग बहरे होते जा रहें हैं। इन लोगों के सुनने की क्षमता भी कम होती जा रही है। इन अदृश्य हमले का शिकार हुए राजनयिकों के मस्तिष्क में सूजन, असंतुलन तथा सिर दर्द जैसी परेशानियां पाई जा रही हैं।

people becoming deaf in cuba for not any identified reasonimage source:

इन अज्ञात हमलों की जांच कर रहें अमेरिकी अधिकारी कहते हैं कि उनके देश के राजनयिकों पर किसी ऐसे एडवांस डिवाइस से हमला किया जा रहा है जिससे कोई आवाज तो नहीं होती पर वह आसपास के वातावरण में रहने वाले लोगों के मस्तिष्क पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं। इन जांच अधिकारियों का कहना यह भी है कि ये हमले सीक्रिट सॉनिक हैं, जिसका आसानी से पता नहीं चल पाता है।

इस प्रकार के डिवाइस अमेरिका के राजनयिकों के आवास पर छोड़ दिए गए हैं, जिससे वे मानसिक रूप से लगातार कमजोर हो रहें हैं। क्यूबा ने अमरीकी जांच अधिकारियों की इस बात से इंकार किया है और इस बात को सही नहीं माना है। आपको हम बता दें कि इन अज्ञात हमलों से अब तक 21 राजनयिकों के मस्तिष्क पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

आपको हम याद दिला दें कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने क्यूबा से राजनैतिक संबंध अपने कार्यकाल में बनाये थे, परन्तु मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अब कुछ फैसलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। क्यूबा के हवाना शहर में अभी भी अमरीकी राजनयिक दूतावास कार्यरत है और वर्तमान में ट्रंप सरकार हवाना से अपना राजनयिक दूतावास बंद करने का विचार कर रही है।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments