क्या आप इस बात को जानते हैं कि सेना में किसी पद से सम्मानित होने के लिए आपका मनुष्य होना आवश्यक नहीं है? जी हां, सेना में ना केवल इंसानों को बल्कि जानवरों और पक्षियों को भी सम्मानित किया जाता है। आइए आपको विस्तार में बताते हैं कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं।
Image Source:
स्कॉटलैंड की राजधानी ऐडिनबर्ग में स्थित एक चिड़ियाघर में सेना ने एक पेंग्विन को ब्रिगेडियर के पद से सम्मानित किया। इस पेंग्विन को सर निल्स ओलव के नाम से जाना जाता है। इस पेंग्विन को गार्ड ऑफ ऑर्नर पद से सम्मानित किया। इस समारोह के दौरान निल्स, एक पेंग्विन की तरह नहीं बल्कि एक योद्धा की तरह आत्मविश्वास से चल रहा था। समारोह में मौजूद सेना के तैनात सैनिकों ने उसे एक अफसर की तरह सम्मान दिया।
Image Source:
इस समारोह के आयोजकों के अनुसार यह पक्षी स्कॉटलैंड और नॉर्वे दोनों देशों के आपसी संबंधों की एक खास और खूबसूरत झलक हैं।