इस साल की शुरूआत में भारतीय मूल की एक महिला की सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में चाक़ू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस महिला का नाम प्रभा अरुण कुमार (41) था। प्रभा भारत में मेंगलूर की रहने वाली थी। फ़िलहाल पुलिस प्रभा के कातिलों का पता लगा रही है, लेकिन ख़ास बात यह है कि जिस रस्ते पर चलते हुए प्रभा को चाकू मारा गया था उस जगह का नाम वहां की सरकार ने बदलकर प्रभा’ ज वॉक कर दिया है और प्रभा के नाम पर एक स्मारक पट्टिका भी लगाई गई है।
Image Source: http://www.indianlink.com.au/
कल प्रभा का 42वां जन्मदिन था। एक पार्क में प्रभा के लिए शोकसभा का आयोजन कर उसे श्रद्धांजलि दी गई। प्रभा के पति अरुण कुमार ने कहा है कि उनकी पत्नी बहुत अच्छी महिला थी। उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘जो मेरे साथ हुआ, वह किसी और के साथ नहीं होना चाहिए। मुझे न्याय चाहिए।’’ इस शोक सभा में प्रभा की बेटी, पति, भारत से आए उनके अभिभावक और दोस्त शामिल हुए।
Image Source: http://www.indianlink.com.au/
जानकारी के मुताबिक एनएसडब्ल्यू पुलिस ने प्रभा के परिवार को शोक सभा के लिए ऑस्ट्रेलिया आने में मदद की थी। प्रभा के भाई शंकर शेट्टी ने ऑस्ट्रेलिया के लोगों से मिले सहयोग की सराहना की है। अपनी बहन के बारे में उन्होंने कहा कि वह बहुत ही सौम्य थी और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकती थी।