क्या सच में मसूद को भारत को सौंपेगा पाक ?

-

पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले का मास्टरमाइंड और जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को लेकर खबरें आ रही हैं कि पाक इसे भारत को सौंप सकता है। यह सुनकर हर देशवासी को थोड़ा अच्छा जरूर लग रहा होगा, लेकिन साथ ही ना जाने कितने सवाल भी इस खबर को लेकर लोगों के मन में उथल-पुथल मचा रहे होंगे। वैसे देखा जाये तो ऐसा होना भी लाजमी है क्योंकि पाक का इस तरह भारत की मदद करने के लिए तैयार होना थोड़ा अलग है, क्योंकि भारत पाक के रिश्तों के बारे में लोगों को अच्छे से पता है।

बहरहाल बात चाहे जो भी हो, लेकिन अभी खबरें यही हैं कि मसूद अजहर को पाक भारतीय जांच एंजेसियों को सौंपने की सोच रहा है। इससे पहले बता दें कि पाकिस्तान खुद पठानकोट मामले को लेकर मसूद अजहर पर जांच करेगा। उसके बाद अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसे भारत की जांच एजेंसियों को सौपेंगा।

1Image Source: http://1.bp.blogspot.com/

बता दें कि यह बात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कही है। ‘डिफेंस राइटर्स ग्रुप’ की बैठक में उन्होंने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की इस टिप्पणी को ‘पुराने ढंग की’ करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान में मौजूद सरकार से इतर तत्व पाक सरकार की मदद ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्रिकर को अपनी जानकारी दुरुस्त करने की भी जरूरत है क्योंकि हम पहले खुद इसकी जांच कर रहे हैं और अगर उसने सच में कुछ गलत किया है तो हम उसके खिलाफ कड़े कदम उठाने से भी नहीं चूकेंगे।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments