वर्तमान में भारत लगातार प्रत्येक क्षेत्र में विकास की ओर बढ़ता जा रहा है। इन्हीं क्षेत्रों में से एक है टेलीकम्युनिकेशन। भारत में इस क्षेत्र में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। इसे देखते हुए भारतीय न्यूज़ चैनल दूरदर्शन ने मोबाइल यूजर्स को एक नई सुविधा देने का विचार किया है। यह सुविधा है मोबाइल पर फ्री न्यूज़ चैनल देखने की। इस सुविधा से मोबाइल यूजर्स 20 न्यूज़ चैनल फ्री में देख सकेंगे।
Image Source: http://i0.wp.com/
असल में दूरदर्शन ने प्राईवेट कम्पनियों के साथ पार्टनरशिप की है। इसके तहत मोबाइल यूजर्स 20 चैनल्स फ्री में देख सकेंगे। अभी जहां एक ओर केबल ऑपरेटर्स अपना रेट महीना-दर-महीना बढ़ा रहे हैं, वहीं ऐसे में एक साथ 20 चैनल्स फ्री दिखाने की योजना अपने आप में बड़ा कदम है।
मोबाइल फ़ोन पर इस सेवा की शुरूआत पहले दिल्ली और मुंबई में करने की योजना है। टीवी चैनलों के प्रसारण की यह सुविधा एक एप्लीकेशन द्वारा दी जाएगी। सरकार के अनुसार आज के समय में ज्यादातर लोग मोबाइल या टैबलेट पर रहते हैं। इस सुविधा से वे लोग बिना टैक्स सर्विस अदा किए बैटरी चलने तक फ्री में लाभ ले सकेंगे।
Image Source: http://telecomtalk.info/
प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी जवाहर सरकार ने इस विषय में कहा कि अभी दर्शकों के पास डिश, केबल और एंटीना है। हम चौथे ऑप्शन के रूप में डिजिटल एंटीना लाने की योजना बना रहे हैं। यह इस साल टेलीविजन पर और अगले साल मोबाइल पर 20 चैनल दिखाएगा |