जन्म प्रमाणपत्र से लेकर जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर कार्ड आदि बनवाने के लिए आमतौर पर लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। एक ओर जहां अलग-अलग सरकारी कार्यालयों में भागदौड़ करनी पड़ती है, वहीं बहुत से फार्म भी भरने होते हैं। अब तक यह काम काफी पेचीदा और झंझट भरा रहा है, लेकिन अब लोगों को इस प्रकार की और परेशानियों का सामना करने की जरूरत नहीं है। जी हां, अब ये कागजात बनवाने के लिए आपको सिर्फ एक फार्म ही भरना पड़ेगा। सेंट्रल गवर्नमेंट अब सभी सर्विसेज के लिए एक पेज का फॉर्म लाने जा रही है। यहां हम आपको इस नई स्कीम की डिटेल और फायदे के बारे में बता रहे हैं।
कौन-कौन सी सर्विसेज मिलेंगी –
पेंशन, बीमा जैसी सर्विसेज के अलावा जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर कार्ड जैसी सर्विसेज और सरकारी नौकरियों के लिए एक पेज वाले इस फॉर्म का इस्तेमाल होगा।
Image Source: http://images.financialexpress.com/
क्या होगा इससे फायदा –
इसका मकसद लोगों को बिना वजह भारी भरकम फॉर्म और उसमें अनावश्यक भरी जाने वाली जानकारियों से निजात दिलाना है। एक पेज वाला फॉर्म आने के बाद लोगों को बेवजह के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि एक पेज के फार्म बार-बार जानकारियां नहीं मांगी जाएंगी। कई बार लोग ज्यादा डॉक्यूमेंट के चलते सर्विस का लाभ नहीं ले पाते।
कब से मिलेगा फॉर्म-
गवर्नमेंट ने फिलहाल इस फॉर्म को पेंशनरों के लिए जारी कर दिया है। अन्य सभी सर्विसेज के लिए यह फॉर्म एक साल के भीतर आ जाएगा। सरकार ने बीते दिनों इस बात की घोषणा की है।