योगी आदित्यनाथ हालही में यूपी के मुख्यमंत्री बने हैं और उनको लखनऊ में सरकारी आवास दिया गया है, पर क्या आप जानते हैं कि उनके आवास के बगल वाला बंगला भुतहा है यानि भूत बंगला है। जी हां, और असल बात यह है कि कोई भी मंत्री उस बंगले में रहना नहीं चाहता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि योगी आदित्यनाथ को सरकारी आवास के तौर पर लखनऊ के कालिदास मार्ग का बंगला दिया गया है, पर उसके बगल वाला बंगला नंबर 6 अपने आप में ऐसा खौफ लिए हुए है कि वर्तमान में उस बंगले में कोई रहना नहीं चाहता है। आज बंगला नंबर 6 में खुद योगी के मंत्री रहने से बच रहें हैं। आपको हम बता दें कि इस बंगले का इतिहास यह रहा है कि जो कोई भी इस बंगले में रहा वह किसी न किसी परेशानी से घिरा रहा, साथ ही कोई न कोई मुसीबत उसके सिर पर हमेशा बनी रही है, इसलिए अब इस बंगला नंबर 6 में कोई नहीं रहना चाहता है। इस कारण लोग इस बंगले को “भूत बंगला” कहने लगे हैं।
Image Source:
सबसे पहले आपको हम नीरा यादव के बारे में बता दें कि वह मुलायम सरकार में मुख्य सचिव रहीं थी, वह इस बंगला नंबर 6 में ही रहती थी। इस बंगले में रहते हुए ही उन पर नोएडा प्लाट आवंटन मामले में केस चला और उनको जेल जाना पड़ा। एक समय था जब समाजवादी पार्टी में ठाकुर अमर सिंह का नाम सबसे ऊपर रहता था, वह भी इसी बंगले में रहते थे, पर वर्तमान में उनकी हालात किसी से छिपी नहीं है। बाबू सिंह कुशवाहा इसी बंगले में मायावती सरकार के समय में रहें थे उनके पास भी कई विभाग थे, पर इस बंगले में रहने के कारण सीएमओ मर्डर केस सहित एनआरएचएम घोटाले तथा लैकफेड घोटाले में उनका नाम सबके सामने आया। वर्तमान समय में इस बंगले के आसपास रहने वाले लोग इसको भूत बंगला कहते हैं और सियासत में इसका प्रभाव साफ देखा जा सकता है, इसलिए वर्तमान समय में योगी के मंत्री भी इस बंगले में रहना नहीं चाहते हैं।