बिन बुलाए मेहमानों की शादियों में ‘नो एंट्री’

-

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। शादी है तो मेहमान आएंगे ही, लेकिन कई बार शादियों में बिन बुलाए मेहमानों का भी आगमन हो जाता है। ऐसे में लोगों की भीड़ ज्यादा होने के कारण ऐसे लोगों का पहचान कर पाना टेढ़ी खीर साबित होता है। जिसका खामियाजा अक्सर वर और वधु दोनों पक्षों को भरना पड़ता है।

No entry to the uninvited guests in marriage4Image Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com

किसी भी अखबार या न्यूज पेपर को उठाकर देख लीजिए, आपको शादियों में चोरी की घटनाएं जरूर मिल जाएंगी। खासतौर पर दिल्ली एनसीआर में तो शादी में चोरी की खबरें आम हो गई हैं। यहां हर कुछ दिन बाद शादी में चोरी करने वालों का खुलासा होता रहता है। जो बिना बुलावे के आते हैं और पार्टी के दौरान महंगे सामान या कैश को उड़ा ले जाते हैं। अगर जल्द ही आपके घर में भी शादी होने वाली है तो यह खबर आपके काम की है। जिससे आप शादी में ऐसे बिन बुलाए मेहमानों को पहचानकर उनसे बच सकते हैं।

No entry to the uninvited guests in marriageImage Source: https://pakusalumninetwork.files.wordpress.com

आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में शादियों में बिन बुलाए मेहमानों को सबक सिखाने के लिए बाजार में अब नए तरह के शादी कार्ड आ गए हैं, जिन पर बार कोड होंगे। यानी ये कार्ड ही अब मेहमानों की असली पहचान होंगे।

शादी के दौरान चोरी की घटनाओं को देखते हुए इस नए कार्ड की चर्चा बाजार में जोरों पर है। वैसे यह कार्ड दिखने में तो बिल्कुल शादी के कार्ड की तरह ही लगेंगे, लेकिन उन पर एक बार कोड भी होगा। जिससे पार्टियों में आने वाले बिन बुलाए मेहमानों के बारे में साफ-साफ पता चल जाएगा।

No entry to the uninvited guests in marriage1Image Source: http://4.bp.blogspot.com/

बताया जा रहा है कि इस शादी के कार्ड के पीछे वाले कवर या बीच में एक स्पेसिंग लाइन होगी, जो बार कोड होगी। बार कोड में कोई नंबर या सिंबल होगा जो वर्टिकल या होरिजेंटल होगा। जिसे कोड स्कैनर की मदद से ही पढ़ा जा सकता है। यानी शादी या किसी पार्टी में जब आप जाएंगे तो ये कार्ड ही आपकी असली पहचान होंगे। हालांकि इन कार्डों के लिए आपको अपनी पॉकेट को थोड़ा और ढीला करना होगा। इस कार्ड की कीमत सामान्य कार्ड के अलावा दो सौ रुपए ज्यादा है। वैसे माना जा रहा है कि दिल्ली, एनसीआर की शादियों में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए अब ऐसे कार्ड बेहद किफायती साबित होंगे। पार्टी में कौन अंदर होगा और कौन बाहर ये सब बस कुछ ही सेकेंड में पता चल जाएगा।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments